Khabarwala 24 News New Delhi : Shocking Revelations Vicky Kaushalआने वाली फिल्म ‘छावा’ को लेकर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों खूब चर्चा में हैं। फिल्म से विक्की का लुक और उनका ट्रांसफॉर्मेशन खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
वो जोरशोर से इसका प्रमोशन कर रहे हैं। साथ ही फिल्म की प्रेपरेशन को लेकर धमाकेदार खुलासे भी कर रहे हैं। विक्की ने बताया कि डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर संभाजी महाराज के लुक को लेकर इतने सख्त थे कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से ही मना कर दिया था। उनका कहना था जब तक विक्की का अपीयरेंस एक रियल वॉरियर जैसा नहीं होगा, तब तक वो इसे शुरू नहीं करेंगे। ‘छावा’ में अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं।
डायरेक्टर का फिल्म शुरू करने से इनकार (Shocking Revelations Vicky Kaushal )
विक्की ने कहा कि छावा उनके करियर की सबसे मुश्किल फिल्मों में शुमार है। वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मुझे ये मास गेन करने में 7 महीने लगे। लक्ष्मण सर ने साफ कहा था कि जब तक तुम वो लुक नहीं पा लेते। घुड़सवारी नहीं सीख लेते। तलवारबाजी की पूरी ट्रेनिंग नहीं ले लेते और एक्टिंग फाइटिंग नहीं सीख लेते। मैं फिल्म शुरू नहीं करूंगा। उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं अपने व्यूअर्स को धोखा देने से इनकार करता हूं। मैं वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं करूंगा।
2000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ किया काम (Shocking Revelations Vicky Kaushal )
विक्की ने आगे बताया कि इसमें निभाया किरदार सबसे टफ रहा है, क्योंकि एकदम से 25 किलो मास गेन कर लेना आसान नहीं है। मुझे अपने बाल बढ़ाने थे। दाढ़ी बढ़ानी थी और शरीर बनाना था और फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसमें समय लग गया। अगर आप सेट पर 2000 लोगों को देखें तो वास्तव में सेट पर 2000 लोग थे। हमारे पास 2000 जूनियर आर्टिस्ट और देश के 500 बेहतरीन स्टंटमैन थे। इसे ग्राउंड लेवल पर और गंभीर तरीके से शूट किया है।
अक्षय खन्ना के ट्रांसफॉर्मेशन को देख डरे (Shocking Revelations Vicky Kaushal )
विक्की ने कहा, “मुझे लुक की फोटोज दिखाई गईं और मैं पूरी तरह से हैरान था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था जब मैंने एक्चुअल में उन्हें सेट पर इस लुक में देखा, तो व्यवहार और सब कुछ विश्वास करने लायक नहीं था। मैं हैरान था। उन्होंने किरदार को जिंदा कर दिया है। उनकी क्रूरता इतनी अच्छी तरह से जाहिर होगी कि लोग दंग रह जाएंगे। छावा में विक्की-अक्षय के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं। वो महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।