Saturday, July 6, 2024

Shocking Study Reveals कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोध में चौंकाने वाला खुलासा, स्कूल यूनिफॉर्म की वजह से बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी हो रही कम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Shocking Study Reveals स्कूल यूनिफॉर्म की पॉलिसी युवाओं, खासकर प्राथमिक स्कूल की लड़कियों को फिजिकल एक्टिविटी में भाग लेने से रोक सकती हैं। जीहां, एक नए शोध से इस बात का पता चला है कि जिन देशों में ज्यादातर स्कूलों में वर्दी अनिवार्य है, वहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुशंसित 60 मिनट रोजाना की शारीरिक एक्टिविटी कम छात्र पूरा कर पाते हैं। यूनिफॉर्म पॉलिसी से परे, ज्यादातर देशों में लड़कों की तुलना में लड़कियों की कम संख्या अनुशंसित एक्सरसाइज लेवल तक पहुंचती है। हालांकि, प्राथमिक स्कूल के छात्रों में, लड़कियों और लड़कों के बीच एक्टिविटी में अंतर उन देशों में अधिक पाया गया जहां ज्यादातर स्कूल वर्दी पहनाने के लिए मजबूर करते थे। माध्यमिक स्कूल के छात्रों में समान परिणाम नहीं पाया गया। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के इस अध्ययन में दुनिया भर के 5 से 17 साल के एक मिलियन (10 लाख) से अधिक बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया।

बताते हैं शोधकर्ता (Shocking Study Reveals)

शोधकर्ता बताते हैं कि यह इस फैक्ट्स से समझाया जा सकता है कि छोटे बच्चे बड़े छात्रों की तुलना में पूरे स्कूल डे में अधिक कैजुअल एक्सरसाइज करते हैं। उदाहरण के लिए, ब्रेक और लंच के समय दौड़ने, चढ़ने और विभिन्न अन्य प्रकार के एक्टिव खेल के माध्यम से। पहले से ही इस बात के सुबूत मौजूद हैं कि लड़कियां स्कर्ट या ड्रेस जैसे कुछ प्रकार के कपड़े पहनने पर एक्टिव खेल में भाग लेने में कम सहज महसूस करती हैं।

शोध के परिणाम (Shocking Study Reveals)

गौरतलब है कि, शोध परिणाम निश्चित रूप से यह साबित नहीं करते कि स्कूल यूनिफॉर्म बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी को सीमित करती है और शोधकर्ता इस बात पर जोर देते हैं कि ‘कारण का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। हालांकि, पिछले छोटे अध्ययनों से इन निष्कर्षों का समर्थन होता है, जो इशारा करता है कि यूनिफॉर्म एक रुकावट बन सकती है। पहली बार, शोध इस दावे का आकलन करने के लिए बड़े पैमाने पर स्टैटिक्स प्रमाण की जांच करता है।

एक्सपर्ट की राय (Shocking Study Reveals)

इस अध्ययन का नेतृत्व कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन और MRC एपिडेमियोलॉजी यूनिट की शोधकर्ता डॉ. माइरीड रेयान ने किया था. उन्होंने कहा कि स्कूल विभिन्न फैक्टर से अक्सर यूनिफॉर्म का उपयोग करना पसंद करते हैं। स्कूल कम्युनिटी डिजाइन पर विचार कर सकते हैं और क्या यूनिफॉर्म की स्पेशल विशेषताएं पूरे दिन फिजिकल एक्टिविटी के अवसरों को बढ़ावा या बैन कर सकती हैं।

दिलचस्पी कम (Shocking Study Reveals)

हम उन पर पूर्ण बैन लगाने का सुझाव नहीं दे रहे हैं, बल्कि निर्णय लेने में मदद के लिए नए प्रमाण प्रस्तुत करना चाहते हैं। WHO सलाह देता है कि युवाओं को हर हफ्ते औसतन कम से कम 60 मिनट व्यायाम करना चाहिए। अध्ययन पिछले ऑब्जरवेशन की पुष्टि करता है कि ज्यादातर बच्चे और किशोर इस चीज को पूरा नहीं कर रहे हैं, खासकर लड़कियां। सभी देशों में फिजिकल एक्टिविटी की गाइडलाइन्स को पूरा करने वाले लड़कों और लड़कियों के प्रतिशत में अंतर औसतन 7.6 प्रतिशत अंक था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!