Tuesday, April 1, 2025

Shooting of NTRNeel बड़े पैमाने पर बन रही एक्शन ड्रामा फिल्म, प्रशांत नील ने जूनियर NTR संग शुरू की फिल्म NTRNeel की शूटिंग, जानें डिटेल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Shooting of NTRNeel ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील ने अब RRR स्टार जूनियर NTR के साथ एक बड़े पैमाने पर बन रही एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। ‘RRR’ जैसी ग्लोबल हिट फिल्म देने वाले “मैन ऑफ मासेस” NTR अब KGF और सलार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ मिलकर नया धमाका करने वाले हैं।

उनकी अपकमिंग फिल्म, जो फिलहाल NTRNeel के नाम से जानी जा रही है। काफी समय पहले अनाउंस हुई थी और तभी से फैन्स इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटेड हैं। फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में 2000 से ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से शुरू हो चुकी है।

NTRNeel की शूटिंग शुरू (Shooting of NTRNeel)

NTR और प्रशांत नील की इस महाकाय फिल्म NTRNeel की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। आज रामोजी फिल्म सिटी में 2000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ मेकर्स ने पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू की। जहां एक जबरदस्त सीक्वेंस फिल्माया जा रहा है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। खास बात ये है कि NTR अगले शेड्यूल से शूटिंग जॉइन करेंगे।

रोमांच का तूफान तैयार (Shooting of NTRNeel)

फिल्म NTRNeel की शूटिंग शुरू होते ही मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सेट से एक जबरदस्त तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- “अब बनेगा इतिहास, भारतीय सिनेमा की मिट्टी ने किया अपने शासक का स्वागत!” NTRNeel की शूटिंग ऑफिशियल हुई शुरू। एक नई लहर, एक नया जुनून-एक्शन और रोमांच का तूफान आने को तैयार!

बड़े पर्दे पर होगा धमाका (Shooting of NTRNeel)

सभी की निगाहें इस फिल्म पर टिकी हैं, क्योंकि NTR और प्रशांत नील की जोड़ी जो सिनेमाई जादू रचने वाली है। उसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं। यह जबरदस्त एक्शन एपीक 9 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है। इस अनाउंसमेंट ने NTR के डाई-हार्ड फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है, जो इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

सिनेमाई एक्सपीरियंस बेहतर (Shooting of NTRNeel)

यह फिल्म दो बड़ी ताकतों के एक साथ आने का गवाह बनेगी-Jr. NTR, जिन्होंने RRR में कोमारम भीम के किरदार से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया और प्रशांत नील, जो K.G.F: चैप्टर 1, K.G.F: चैप्टर 2 और सलार पार्ट 1: सीजफायर जैसी बेहतरीन एक्शन-ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इंडियन सिनेमा के इन दो दिग्गजों की ये कोलैबोरेशन अब तक की सबसे जबरदस्त सिनेमाई एक्सपीरियंस देने वाली है।

महत्वाकांक्षी फिल्म ला रहे (Shooting of NTRNeel)

संक्रांति के मौके पर धमाका करने आ रही ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मास फेस्टिवल बनने वाली है, जो दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज देगी। ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर प्रशांत नील इस बार अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो NTR के ऑन-स्क्रीन अवतार को एक नए स्तर तक ले जाएगी।

नए बेंचमार्क सेट को तैयार (Shooting of NTRNeel)

जबरदस्त एक्शन, भव्य विजन और नील की मास अपील के साथ ये फिल्म इंडियन सिनेमा में नए बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है। इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो इसे एक सिनेमैटिक स्पेक्टेकल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मेकर्स इस प्रोजेक्ट को KGF जैसी ग्रैंड स्केल पर माउंट करने की योजना बना रहे हैं, ताकि दर्शकों को एक एपिक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिल सके।

यादगार मास एंटरटेनमेंट (Shooting of NTRNeel)

इस भव्य फिल्म को कल्याण राम नंदामुरी, नवीन यर्नेनी, रवि शंकर यलमंचिली और हरि कृष्ण कोसराजू प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स के बैनर तले बना रहे हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भुवन गौड़ा के हाथों में होगी, जबकि सेंसेशनल रवि बसरूर जबरदस्त म्यूजिक से धमाका करने वाले हैं। प्रोडक्शन डिजाइन की कमान चलपथी संभालेंगे। इस मॉन्यूमेंटल प्रोजेक्ट में इंडस्ट्री के टैलेंटेड टेक्नीशियंस जुटे हैं, जो इसे एक यादगार मास एंटरटेनमेंट में बदलने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाले हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles