खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा गुरुवार को गणतंत्रता दिवस पर स्कूल के बच्चों द्वारा निकली गई परेड पर पुष्प वर्षा कर बच्चों का प्रोत्साहन किया गया एवं बसंत पंचमी के मौके पर श्री चंडी धाम गर्भग्रह एवं मंदिर में भव्य व दिव्य सजावट की गई एवं मंदिर गर्भ गृह में फूलों की रंगोली बनाई गई ।
शाम को मीठे चावल का प्रसाद बांटा गया मंदिर की भव्य सजावट देखते ही बनती थी ।इस मौके पर नवनीत अग्रवाल(कली वाले),जयप्रकाश (मन्नी सरार्फ),सत्यनारायण अग्रवाल(एल जी वाले)मोहित जैन(आचार वाले), संजीव विजय गुप्ता(विजयंत वाले),लोकेश गुप्ता(सरार्फ), मोहित अग्रवाल मोनी(छावनी वाले),आशुतोष रस्तोगी,जयभगवान गौतम(ट्रांसपोर्ट वाले),अमित गोयल(सिम्पल),मनोज (स्टेशनरी वाले) ,अंकुर कंसल (दाल मिल वाले),प्रणव वर्मा,अमित गोयल (मोनू बालाजी वाले) ,दीपक गर्ग (एडवोकेट) ,संजीव कुमार (आड़वाले) ,आदित्य गोयल (दाल चावल वाले) ,अखिल सिंघल,सारंग अग्रवाल, विकास शर्मा (गुड्डू पत्रकार) ,भागीरथ चौधरी, विशाल मित्तल सांवरिया टाइल्स वाले, सुशील मित्तल (बैंक वाले) आदि सदस्य मौजूद थे।