Shri Bageshwar Dham Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित श्री गंगा यमुना सिद्धपीठ श्री बाला जी धाम हापुड़ के पीठाधीश्वर श्री यशवर्धनाचार्य जी महाराज व जैन मुनि गनी डॉ राजेंद्र विजय जी महाराज जी ने मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर में स्थित श्री बागेश्वर बाला जी महाराज के दर्शन किए। श्री बाला जी महाराज से सम्पूर्ण विश्व मे सुख शांति व विश्व कल्याण की प्रार्थना की ।
वहां के पीठाधीश्वर व संपूर्ण विश्व मे सनातन की अलख जगाने वाले हिंदू शेर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट कर हापुड़ के श्री बाला जी मन्दिर में हो रहे भव्य निर्माण कार्य व पाठशाला, वातसल्य भवन व शुरू होने वाली स्वस्थ्य सम्बन्धित सुविधाओ के बारे मे गहनता के साथ विचार विमर्श किया व साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह आदि देकर महाराज श्री को सम्मानित किया व साथ ही हापुड़ स्थित श्री बाला जी धाम हापुड़ आने का अनुरोध किया। इस अवसर पर वहा जाने वालो मे अर्जुन पुंडीर, हर्ष शर्मा आदि का सहयोग रहा।