Friday, November 15, 2024

Shubman Gill Dengue Positive: वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Shubman Gill Dengue Positive Khabarwala 24 News New Delhi: भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी क्रिकेटर शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। बताया जा रहा है कि टीम प्रबंधन शुक्रवार को कुछ जांच के बाद स्टार बल्लेबाज की उपलब्धता पर फैसला करेगा। वह ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ मैच से पहले बीमार हो गए हैं। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, शुभमन गिल पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस बारे में स्थ‍ित‍ि स्पष्ट नहीं है, पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम इस स्टार बल्लेबाज की तबीयत पर लगातार नजर रख रही है।

भारतीय टीम रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभ‍ियान की आगाज करेगी। ऐसे में इस मैच से पहले टीम इंडिया शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना मैदान में उतर सकती है। मीड‍िया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है क‍ि टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम टीम इंडिया के नेट सेशन में भी ह‍िस्सा नहीं लिया था।। इसके बाद उनके डेंगू संबंध‍ित टेस्ट किए गए, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट लगातार गिल की तबीयत पर ध्यान रख रहा है। शुक्रवार को एक और राउंड का टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि शुभमन गिल आॅस्ट्रेलिया टीम के ख‍िलाफ खेलने उतरेंगे या नहीं।

कौन ले सकता हैं शुभमन गिल का स्थान

शुभमन गिल अगर चेन्नई के चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने नहीं उतर पाते हैं तो बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया के लिए इस मैच में ओपन‍िंग कौन करेगा? ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन रोह‍ित शर्मा के साथ इस महत्वपूर्ण मैच में ओपन कर सकते हैं। वहीं एक और दावेदार केएल राहुल भी हैं, क्योंकि एश‍िया कप में वापसी के बाद वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन, किसी भी सूरत में यद‍ि ग‍िल खेलने नहीं उतरे तो यह भारत के लिए तगड़ा झटका होगा। गिल ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। वेस्टइंडीज दौरे के खराब प्रदर्शन को छोड़ द‍िया जाए तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। हाल में हुए एशिया कप में भी उन्होंने 302 रन बनाए. गिल की पिछली कुछ पारियों में उनका स्कोर 104, 74, 27*, 121, 19, 58 और 67* रहा है.

क्या है शुभमन गिल के रिकॉर्ड और आंकड़े

शुभमन गिल के रिकार्ड पर गौर किया जाए तो उन्होंने 35 वनडे खेले हैं, इनमें उनके बल्ले से 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन आए हैं। उनके नाम वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं। ऐसे में वनडे में उनका टीम में होना बेहद जरूरी है।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल

8 अक्टूबर VS ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबरVS अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर VS पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर VS बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर VS न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर VS इंग्लैंड, लखनऊ
2नवंबर VS श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर VSसाउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर VS नीदरलैंड्स , बेंगलुरु

Shubman Gill Dengue Positive: वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू Shubman Gill Dengue Positive: वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू Shubman Gill Dengue Positive: वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू Shubman Gill Dengue Positive: वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू Shubman Gill Dengue Positive: वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू Shubman Gill Dengue Positive: वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू Shubman Gill Dengue Positive: वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!