Khabarwala 24 News Hapur: SIB यूपी के जनपद हापुड़ के पुराना बाजार में मुर्गी दाना बनाने वाली फैक्ट्री के संचालक के यहां एसआईबी के अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टैक्स चोरी की संभावना को लेकर अभिलेखों की जांच की जा रही है।
क्या है मामला (SIB)
जानकारी के अनुसार पुराना बाजार निवासी लाला हसमत कुरैशी की धौलाना के यूपीएसआईडीसी में मुर्गी दाना बनाने की फैक्ट्री है। शनिवार दोपहर के टीम ने धौलाना स्थित फैक्ट्री और घर पर छापामार कार्रवाई की। बताया गया कि एसआईबी (SIB) की टीम में कई अधिकारी शामिल हैं। टीम का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही कुछ बताया जा सकता है।
अफरा तफरी का माहौल (SIB)
नगर के अतिव्यस्तम पुराना बाजार में सरकारी गाड़ियों के पहुंचने के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। हर कोई यह जानने का प्रयास कर रहा था कि आखिर क्या मामला है। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि एसआईबी टीम का छापा है