Wednesday, December 18, 2024

मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में शनिवार को यहां एक मुर्गी दाना फैक्ट्री के स्वामी के घर और धौलाना स्थित फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की थी। इसके साथ ही व्यापारी के नोएडा के सेक्टर-62 पर भी छापा मारा गया था। तीनों स्थानों पर 40 सदस्य टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी रही थी। प्रथम जांच के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला (SIB)

नगर के पुराना बाजार में रहने वाले लाला हसमत कुरैशी की धौलाना के यूपीएसआईडीसी में अल्मस फूड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मुर्गा दाना बनाने की फैक्ट्री है। नोएडा के सेक्टर-62 में फर्म का कार्यालय है। शनिवार दोपहर गाजियाबाद एसआइबी में डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर और असिस्टेंट कमिश्नर वंदना सिंह की अगुवाई में गाड़ियों में सवार होकर 40 सदस्य टीम ने व्यापारी के घर, फैक्ट्री और फर्म के कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की थी।

SIB  टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। यहां टीम के सदस्यों और पुलिस ने घर व फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया। मामले की जानकारी पर स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। टीम ने फैक्ट्री मालिकों को मौके पर बुलाकर दस्तावेज कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी है।

एक करोड़ की टैक्स चोरी आई सामने (SIB)

SIB के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जांच में पता चला कि पिछले कुछ वर्ष से अब तक फर्जी बिलों के माध्यम से हेराफेरी की जा रही थी। व्यापारी ने एएस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, गुड ग्रेन फूड प्राइवेट लिमिटेड और सारा एक्सपोर्ट के नाम से तीन अन्य फर्म रजिस्टर्ड कराई हैं। जो महज दस्तावेजों में संचालित हैं। इसके अलावा स्टाक बुक में भी हेराफेरी की गई है। बरामद माल का ब्यौरा देने में मालिक असमर्थ है। काफी दिनों से टीम के सदस्य व्यापारियों पर निगाह जमाए हुए थे। अभी तक की जांच में एक करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जांच के बाद ही कुल टैक्स चोरी का पता चल सकेगा।

क्या बोले फैक्ट्री संचालक-

– किसी भी प्रकार की हमने टैक्स चोरी नहीं की है। खरीद-फरोख्त के सभी बिल और दस्तावेज हमारे पास हैं। हम टीम के सदस्यों को दस्तावेज उपलब्ध करा रहें हैं। लाला हसमत कुरैशी, फैक्ट्री संचालक

मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी

add
add

मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी मुर्गा दाना व्यापारी के यहां SIB की छापेमारी: एक करोड़ की पकड़ी टैक्स चोरी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles