खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जीएसटी की एसआइबी (विशेष अनुसंधान शाखा) टीम ने बुधवार दोपहर को धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित दो फैक्ट्रियों और मोहल्ला भगवती गंज स्थित एक घर पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान स्टाक में गड़बड़ी और फर्जी बिलों के जरिए व्यापार करना सामने आया है। टीम ने उक्त मामलों में करोड़ों की चोरी पकड़ी है। विभाग के लगभग 35 अधिकारियों की टीम ने पूरी छानबीन की। बताया गया कि एक मामले में उद्यमी ने जुर्माने भी जमा किया है।
असिस्टेंट कमिश्नर गौरव राजपूत के नेतृत्व में करीब 35 सदस्यों की टीम धीरखे़ड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में पहुंची। बताया गया कि दोनों फैक्ट्रियों में जीएसटी चोरी को लेकर एक शिकायत हुई थी। इसके बाद से ही टीम लगातार दोनों फैक्ट्रियों पर नजर रख रही थी। एक फैक्ट्री दिल्ली के राेहिणी के रहने वाले वैभव जैन की है। जबकि, दूसरी फैक्ट्री अंकित बंसल की है। वैभव की फैक्ट्री स्टील वन कारपोरेशन फैक्ट्री में स्टील के कूड़ेदान और बर्तन आदि बनाए जाते हैं। जबकि, अंकित बंसल की रिट्रिम एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड में स्क्रैप का कार्य होता है।
इसके साथ ही दोपहर करीब दो बजे विभाग की टीम दोनों फैक्ट्रियों और रिट्रिम एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अंकित बंसल के मोहल्ला भगवती गंज स्थित घर पर पहुंची। इसके बाद जीएसटी से संबंधित बिलों आदि की जांच शुरू की गई। टीम द्वारा फैक्ट्री में जांच करने का कार्य देर शाम तक चल रहा था। जांच में पता चला कि बिलों में गड़बड़ी मिली है और कई करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई है।