खबरwala 24 न्यूज हापुड: टैक्स चोरी के मामले में जिला गाजियाबाद से यहां पहुंची जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की टीम ने बुलंदशहर रोड स्थित नई चुंगी के पास रहने वाले बसपा सभासद की रेगुलेटर बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा।
दोपहर तक कई सदस्य टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी रही। आशंका है कि बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी जा सकती है।
मोहल्ला पीरबाउद्दीन निवासी अब्दुल मलिक सैफी वार्ड नंबर 19 के बसपा के सभासद हैं। नई चुंगी के पास सभासद की मैक इंडस्ट्रीट के नाम से गैस रेगुलेटर बनाने की फैक्ट्री है। शुक्रवार दोपहर एसआइबी में डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर व असिस्टेंट कमिश्नर गौरव राजपूत की अगुवाई में गाड़ियों में सवार होकर 20 सदस्य टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। टीम के सदस्यों और पुलिस ने फैक्ट्री पर आवागमन बंद करा दिया।
मामले की जानकारी पर स्थानीय व्यापारियों से लेकर लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काफी देर बाद सभासद फैक्ट्री पर पहुंचे। टीम ने सभासद से फर्म के दस्तावेज कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी। डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही पता चल रहा था कि कितनी टैक्स चोरी हुई है।
वहीं छापे की सूचना मिलने पर हापुड़ स्माल स्कैल एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता समेत अनेक व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
बुलंदशहर रोड पर मची अफरा तफरी
जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ( एसआइबी ) की टीम ने बुलंदशहर रोड पर दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने दुकान बंद कर दी। जबकि कुछ ने शटर आधा कर लिया। सभी यहीं जानकारी करने में लगे थे कि टीम क्या कार्रवाई कर रही है।