Monday, April 28, 2025

Side Effect Artificial Intelligence झट से फेक आधार और पेनकार्ड बना रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर आफत, ऐसे करें पहचान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Side Effect Artificial Intelligence अभी तक जिस AI को लोग क्रिएटिविटी का किंग समझ रहे थे अब, यही उनकी सुरक्षा के लिए आफत बनता जा रहा है। दरअसल, Chatgpt से नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड चुटकियों में बन जा रहे हैं। इससे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। Social Media पर यूजर्स चैटजीपीटी से झटपट आईडी कार्ड बना रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं। ये नकली पहचान पत्र इतने असली लग रहे हैं कि, इन्हें पहली नजर में पहचान पाना भी बहुत मुश्किल है। AI की वजह से यूजर्स को प्राइवेसी को लेकर पहले से ही काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा था और अब तो उनकी पहचान पर ही सवाल खड़े कर सकता है।

यूजर्स की बढ़ाई टेंशन (Side Effect Artificial Intelligence)

OpenAI का ChatGPT दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है लेकिन ChatGPT Image Tool अब आधार कार्ड और पैन कार्ड बना रहा है। ये सुविधा GPT-4o में मिल रही है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने नकली आधारकार्ड और पैन कार्ड बनाकर शेयर किए हैं। यूजर्स की टेंशन बढ़ गई है। इसके साथ ही वह हैरान भी हैं।

आधार कार्ड क्या है? (Side Effect Artificial Intelligence)

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान का एक पत्र है। जिसमें 12 नंबर होते है। ये एक पहचान के प्रमाण पत्र का काम करता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी और गैर सरकारी हर क्षेत्र में हो रहा है। इसकी वैधता जीवनभर के लिए है।

पैन कार्ड क्या है? (Side Effect Artificial Intelligence)

इसी तरह पैन कार्ड यानी की Permanent Account Number का इस्तेमाल भी एक पहचान पत्र के रुप में किया जाता है। इसमें 10 नंबर होते हैं। इसे इनकम टैक्स
की तरफ से जारी किया गया है। पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंक से लेकर तमाम जरुरी संस्थाओं में किया जाता है।

कैसे पहचानें इसे (Side Effect Artificial Intelligence)

1.AI-generated images से बने आधारकार्ड और पैन कार्ड के हिन्दी और इंग्लिश फॉन्ट के साइज में फर्क होता है। ध्यान से देखने पर इनकी पहचान की जा सकती है।

2.आधार और पैन के डिजाइन में भी फर्क दिखेगा। इसमें कोलन, स्लैश और कॉमा को ध्यान से देखने के बाद AI और असली की पहचान की जा सकती है, क्योंकि इसमें फर्क होता है।

3.आधार और पैन कार्ड के ऊपर Government of India के लोगो में फर्क होता है। AI से बने पहचान पत्र को इससे पहचाना जा सकता है।

4.QR code को स्कैन करके भी असली और नकली पहचान पत्र की पहचान की जा सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles