Khabarwala 24 News New Delhi : Sikandar or Lucifer 2 ईद का मौका हो और थियेटर्स में बड़े स्टार्स की फिल्में दस्तक ना दें, भला ऐसा कैसे हो सकता है। ईद 2025 पर हिंदी और मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार अपनी बिग बजट फिल्मों के साथ तैयार हैं। सलमान खान जहां ‘सिकंदर’ बनकर आएंगे। वहीं मोहनलान 5 साल बाद अपनी सुपर डुपर हिट मूवी ‘लूसिफर’ के सीक्वल ‘एल2: एम्पुरान’ के साथ फैंस को ईदी देने आएंगे। मोहनलाल की मूवी सिनेमाघरों में 27 मार्च को रिलीज होगी। देखते हैं सलमान और मोहन की फिल्म में से किसे दर्शक सुपरडुपर हिट बनाते हैं।
सिनेमा में खचाखच भर जाते हैं फैंस (Sikandar or Lucifer 2)
सलमान और मोहनलाल अपनी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं। दोनों सुपरस्टार्स का बस नाम ही काफी है। फैंस की भीड़ से सिनेमाहॉल खचाखच भर जाते हैं। मतलब ये कि नॉर्थ के सिनमाहॉल में भाईजान का स्वैग देखने को मिलेगा तो वहीं साउथ रीजन में मोहनलान-पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्शन थ्रिलर फिल्म का दबदबा होगा। यकीनन ही सिने लवर्स के लिए इससे अच्छी ईदी नहीं हो सकती। दोनों ही फिल्मों का इंतजार हो रहा है।
सलमान-मोहनलाल देंगे फैंस को ईदी (Sikandar or Lucifer 2)
सबसे पहले बात करते हैं सिकंदर की। इसमें सलमान संग पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है। दबंग खान पिछले कई सालों से हिट की तलाश में हैं। ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म से सलमान के फैंस को उम्मीद है वो फिर से बॉक्स ऑफिस के सिकंदर बनकर लौटेंगे। फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इसका बजट 200 करोड़ बताया गया है। मूवी 30 मार्च को रिलीज होगी।
लूसिफर ने कमाल का बिजनेस किया (Sikandar or Lucifer 2)
दूसरी तरफ, मोहनलान की एल2: एम्पुरान को लेकर साउथ फैंस के बीच जबदस्त बज है। ये फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी लूसिफर का सीक्वल है। ये फिल्म पृ्थ्वीराज की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी। अब एल2: एम्पुरान को भी पृथ्वीराज के नेतृत्व में बनाया गया है क्योंकि लूसिफर ने कमाल का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया था इसलिए इसके सीक्वल को पैन इंडिया अपील के साथ बनाया गया है। इसे मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ में भी डब किया गया है।
सिकंदर-‘एल2: एम्पुरान’ में क्लैश (Sikandar or Lucifer 2)
मोहनलाल की फिल्म को हिंदी में डब किया गया है लेकिन इसके हिंदी शोज से सिकंदर को खासा फर्क नहीं पड़ेगा। नॉर्थ में सलमान का बोलबाला है। सिकंदर को ज्यादातर शोज मिले हैं। ‘एल2: एम्पुरान’ को साउथ में अच्छी बुकिंग्स मिली हैं इसलिए दोनों फिल्में एक दूसरे का पत्ता काटती हुई नहीं दिखती हैं। वैसे पहले पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ भी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही थी लेकिन अब इसकी रिलीज को आगे खिसका लिया है।