Saturday, March 1, 2025

Sikandar Teaser सिकंदर के अवतार में जच रहे सलमान खान, अलग ही है डायलॉग डिलीवरी और स्वैग, फिल्म का टीजर रिलीज, ईद पर भाईजान करेंगे धमाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sikandar Teaser सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सलमान खान राऊडी अवतार में नजर आने वाले हैं। टशन दिखाने के साथ-साथ सलमान को एक्शन करते भी देखा जाएगा। वहीं लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर इस बात की गवाही दे रहा है कि ईद पर भाईजान जमकर धमाल मचाने को तैयार हैं। सलमान खान अपने सिकंदर के अवतार में जच रहे हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्वैग अलग ही है।

रिलीज हुआ सिकंदर का टीजर (Sikandar Teaser)

टीजर की शुरुआत आवाज से होती है। ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब’ इसके बाद आप शहर में फैली अफरा तफरी देखते हैं। एक नेता रौब में कहता है, ‘अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है।’ फिर होता है ब्लास्ट और फिर सिकंदर को आप गुंडों की धुलाई करते देखते हैं। शख्स पूछता है, ‘इंसाफ दिलाएगा तू?’ तो सिकंदर कहता है, ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं। कायदे में रहो, फायदे में रहो वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो।’

प्रेमिका पर प्यार बरसाते देखेंगे (Sikandar Teaser)

इसके बाद आप सिंकदर को ढेरों गुंडों से लड़ते और अपनी प्रेमिका पर प्यार बरसाते देखेंगे। पिक्चर के विलेन ‘बाहुबली’ के कटप्पा उर्फ एक्टर सत्यराज हैं, जिनकी झलक आपको टीजर में मिलती है। जाहिर है कि विलेन के रोल में सत्यराज, सलमान को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। वहीं सलमान की हीरोइन रश्मिका मंदाना हैं, जो टीजर में उन्हें छेड़ती नजर आ रही हैं। रोड से लेकर एयरप्लेन और फैक्ट्री तक में सलमान खान अलग-अलग लोगों की हड्डी-पसली एक कर रहे हैं।

साउथ स्टाइल में बनाया गया है (Sikandar Teaser)

टीजर देखकर पता चल रहा है कि डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने फिल्म ‘सिकंदर’ को साउथ स्टाइल में बनाया है। सलमान खान अपने सिकंदर के अवतार में जच रहे हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्वैग अलग ही है। एक्शन और स्वैग भरे अवतार में सलमान खान को काफी बार देखा जा चुका है फिर भी ये टीजर काफी रिफ्रेशिंग लगता है। देखना होगा कि सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ ईद 2025 के मौके पर क्या कमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles