Khabarwala 24 News New Delhi : Sikander Remake or Original जब भी किसी बिग स्टार की फिल्म रिलीज होने वाली होती है, तो हर कोई जानने के लिए बेसब्र हो जाता है कि यह ऑरिजिनल कहानी है या किसी की रीमेक है। हिंदी सिनेमा में इन दिनों रीमेक फिल्मों का चलन खूब चल रहा है।
इन दिनों सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर फिल्म की चर्चा चल रही है। सलमान खान की फिल्म का टीजर देखने के बाद लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये ऑरिजिनल स्टोरी नहीं है। उन्होंने सिकंदर फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से जुड़े एक बड़े सवाल का जवाब निर्देशक ने खुद दे दिया है।
सिकंदर रीमेक है या ऑरिजिनल? (Sikander Remake or Original)
एक्शन से भरपूर सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद चर्चा शुरू हुई कि यह एक रीमेक मूवी है। हालांकि, इस पर फिल्म के डायरेक्टर ने सफाई दी है। एआर मुरुगदास ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘सिकंदर एक तरह से पूरी मौलिक कहानी है। फिल्म का हर सीन और हर फ्रेम ऑथेंटिक तरीके से डिजाइन और फिल्माया गया है। इसके जरिए दर्शकों को एक नई ऑरिजिनल कहानी मिलेगी। यह किसी भी फिल्म की रीमेक बिल्कुल भी नहीं है।’
डायरेक्टर के काम की सराहना (Sikander Remake or Original)
एआर मुरुगदास का नाम उन चुनिंदा डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल है, जिनके काम को खूब सराहा जाता है। अब सिकंदर में लीड रोल की भूमिका में सलमान और रश्मिका नजर आएंगे। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। डायरेक्टर के बयान के बाद यह भी साफ हो गया है कि मूवी में एक ऑरिजिनल कहानी होगी, जो दर्शकों को कुछ नया दिखाने का वादा करती है। इसके साथ ही, यह इस साल की रिलीज हुई पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
कब रिलीज होगी सिकंदर फिल्म? (Sikander Remake or Original)
सलमान खान की फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के लिए सिकंदर देखने का इंतजार करना बेहद मुश्किल काम हो गया है। रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो मूवी को ईद 2025 के दिन सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। गौर करने की बात है कि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्की कौशल की छावा का राज चल रहा है।
फिल्म ने अब तक भारत में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भाईजान के फैंस का क्रेज और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।