Friday, January 10, 2025

Silsila जया नहीं सिलसिला के लिए ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद, जानिए किस वजह से कट गया था फिल्म से पत्ता, सालों बाद हुआ खुलासा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Silsila बॉलीवुड में कईं ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चल पाई लेकिन वे आज भी किसी ना किसी वजह से लोगों द्वारा याद की जाती हैं। ये फिल्में या तो अपनी शानदार गानों की वजह से लोगों के जेहन में बस गई या इनकी स्टार कास्ट ने लोगों को प्रभावित किया। यश चोपड़ा निर्देशित साल 1981 में आई सिलसिला भी इन्हीं फिल्मों की सूची में शामिल हैं।

ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इसके गानें और कास्टिंग ने इसे यादगार बना दिया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और शशि कपूर जैसे दिग्गज सितारों ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी। वहीं सालों बाद बॉलीवुड के बेहद फेमस विलेन रहे रंजीत ने खुलासा किया है कि सिलसिला के लिए रेखा और अमिताभ के साथ जया नहीं किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था।

ये एक्ट्रेस थी सिलसिला के लिए फर्स्ट चॉइस (Silsila)

दरअसल एक इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेता रंजीत ने खुलासा किया कि सिलसिला में पहले रेखा और अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बाबी को चुना गया था। हालांकि बाद में परवीन का पत्ता फिल्म से कट गया और उनकी जगह जया बच्चन को ले लिया गया था। रंजीत ने फिल्म में परवीन को हटाए जाने की वजह का भी हिंट दिया।

परवीन बॉबी को क्यों सिलसिला से कर दिया गया था बाहर? (Silsila)

रंजीत ने कहा, ” परवीन बॉबी मेरी प्यारी दोस्त थी… वह बिल्कुल अकेली थी। वह एक खूबसूरत महिला थी। हमेशा मुस्कुराती रहती थी और हम उसके दांतों के कारण उसे ‘फवादा’ कहते थे… एक बार वह बहुत परेशान थी और रो रही थी। मैं उनसे पूछा, ‘क्या हुआ हम उस समय कश्मीर में थे। तब उन्होंने मुझे बताया था कि ‘सिलसिला’ के लिए उन्हें कास्ट किया गया था लेकिन लेकिन उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कह दिया गया। एक चालाकी भरे विवाद के कारण, उन्होंने फिल्म में रेखा और जया भादुड़ी को कास्ट किया। वरना फिल्म में अमिताभ के साथ परवीन और रेखा थीं।

परवीन बॉबी का आज है बर्थ डे (Silsila)

बता दें कि 4 अप्रैल 1954 को जन्मी परवीन बॉबी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की थीं। अमिताभ बच्चन संग भी उनकी जोड़ी हिट रही थी। वे 70 से 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती थीं। जनवरी 2005 में परवीन बॉबी का निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles