Khabarwala 24 News New Delhi: Sim Card हर चीज जो आपको बेहद आम लगती है हो सकता है उसमें कोई खास बात छुपी हो। फिर बात किसी भी तरह की तकनीक से जुड़ी चीज की हो रही हो तो उसका मतलब तो जरूर होता है। हम इस चीजों का इस्तेमाल रोजमर्रा करते हैं। लेकिन उनके बारे में हम ज्यादा जानते नहीं है। उन्हीं में से एक है मोबाइल में इस्तेमाल होने वाला सिमकार्ड है।
सिमकार्ड के बिना मोबाइल फोन किसी काम का नहीं (Sim Card)
सिमकार्ड के बिना मोबाइल फोन किसी काम का नहीं होता। सिम लगाने के बाद ही मोबाइल में ज्यादातर काम किए जा सकते हैं। हालांकि शायद ही आपके मन में कभी ये सवाल आया हो कि सिमकार्ड एक कोने से कटा हुआ क्यों होता है। आइए चलिए आज हम इस सवाल का जवाब जान लेते हैं।
एक कोने से क्यों कटा हुआ होता है सिमकार्ड? (Sim Card)
बता दें जब शुरुआत में सिमकार्ड बनाए जाते थे तो उनमें आज के सिमकार्ड की तरह कट नहीं लगा होता था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि फिर ऐसा क्या हुआ जो सिमकार्ड पर कट लगाया जाने लगा। आपको बता दें कि कट न लगा होने के चलते लोगों को सिम लगाने में खासी परेशानी होती थी और उल्टी सीधी सिम लगा लिया करते थे। यही बात ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनियों नें सिमकार्ड को एक कोने से काटना शुरू कर दिया। जिससे लोगों को सिम लगाने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से सिम लग जाए।
सिमकार्ड में हुआ है बदलाव (Sim Card)
पिछले कुछ दशकों में सिमकार्ड के स्ट्रक्चर में काफी बदलाव देखा गया है। आपने देखा होगा कि पहले सिमकार्ड काफी बड़े हुआ करते थे, लेकिन बाद में इनमें काफी बदलाव आया और अब इन्हें काफी छोटा कर दिया गया है। जिसकी वजह फोन में हुए बदलाव हैं, जिनमें सिम का स्पेस छोटा ही होता है।