Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur) (अमजद खान): Simbhaoli News जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र में ग्राम रझैड़ा में पुलिस ने ग्राम सुरक्षा समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ बैठक की।
यह दिए निर्देश (Simbhaoli News)
बैठक में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और उप निरीक्षक दिलशाद अली ने ग्रामीणों समेत ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने गांव मे लगे सीसी टीवी चेक करते हुए कहा कि बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते चोर मौके का फ़ायदा उठाते लेते हैं। इस लिए ग्राम सुरक्षा समिति को भी सतर्क रहना चाहिए। गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाए दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी, इसके साथ ही ग्रामीण भी सतर्क रहें।
यह रहे मौजूद (Simbhaoli News)
ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक में ग्राम प्रधान नीतू पाल, मनीष पाल,जयप्रकाश, राजू, पुनीत, प्रमोद, खिलाफत खां,विनोद कुमार, शिवम कुमार, बेगराफ़ पाल, त्रिलोक पाल, रामपाल, वीरपाल, समेत ग्रामीण मौजूद रहे।