Sunday, March 16, 2025

Simple Energy Electric Scooter 181km की रेंज वाला ये धाकड़ ई-स्कूटर लॉन्च, 105kmph की टॉप स्पीड, जानें डिटेल्स…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Simple Energy Electric Scooter इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में क्रांति लाने वाली सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल OneS (Simple OneS) लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर सस्ता, सस्टनेबल और हाई-परफॉर्मेंस ईवी की तलाश करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। 181KM की जबरदस्त रेंज और 105KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ इस दमदार स्कूटर की कीमत 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आइए जरा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स जानते हैं।

सिंपल वन्स में क्या है खास? (Simple Energy Electric Scooter)

सिंपल वन्स (Simple OneS) इलेक्ट्रिक स्कूटर के खासियत की बात करें तो इसकी रेंज 181KM (IDC सर्टिफाइड) है। ये ईवी लंबी दूरी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी स्पीड 105KM प्रति घंटा है। ये हाईवे और सिटी दोनों के लिए शानदार ईवी है। एक्सीलरेशन की बात करें तो ये ईवी 0-40KM/H की स्पीड सिर्फ 2.55 सेकेंड में (Sonic Mode में) पकड़ लेती है। ये भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

3.7 kWh की फिक्स्ड बैटरी (Simple Energy Electric Scooter)

सिंपल वन्स (Simple OneS) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7kWh का फिक्स्ड बैटरी मोटर मिलता है। इसमें Eco, Ride, Dash और Sonic जैसे राइडिंग मोड्स मिलते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका मोड चुन सकते हैं। इसके सीट के नीचे 35 लीटर का बूट स्टोरेज मिलता है। सिंपर वन्स (Simple OneS) को 4 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें Azure Blue, Grace White, Brazen Black और Namma Red जैसा कलर ऑप्शन मिलता है।

फीचर्स बनाएंगे सफर आसान (Simple Energy Electric Scooter)

इस ईवी में कई हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं। इस ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन डैशबोर्ड, 5G e-SIM, Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर को Find My Vehicle फीचर के जरिए खोजा जा सकता है, जिससे आप इसे कहीं भी पार्क कर स्कूटर को ट्रैक कर सकते हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और पार्क असिस्ट (Park Assist) फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस ईवी में सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

कहां मिलेगा सिंपल वन्स? (Simple Energy Electric Scooter)

सिंपल वन्स (Simple OneS) फिलहाल बेंगलुरु, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, कोच्चि और मैंगलोर के 15 शोरूम्स में उपलब्ध होगा। कंपनी 2026 तक 150 नए स्टोर्स और 200 सर्विस सेंटर्स खोलने की योजना बना रही है। सिंपल एनर्जी (Simple Energy) लगातार अपने ईवी पोर्टफोलियो को अपग्रेड कर रहा है। हाल ही में लॉन्च हुए Simple One Gen 1.5 की IDC रेंज 248KM तक बढ़ा दी गई है, जिससे यह भारत का लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles