Monday, September 16, 2024

Singapore So Rich Country सबसे दौलतमंद मुल्कों में होती है सिंगापुर की गिनती, कभी था बेहद गरीब देश अब सबसे अधिक लोग हैं यहां करोड़पति

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Singapore So Rich Country सिंगापुर में आज भारत समेत कई अन्य देशों के लोग भी जाना पसंद करते हैं। टूरिस्ट प्लेस होने के साथ ही आज सिंगापुर की गिनती अब सबसे दौलतमंद मुल्कों में होती है। गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल ही में सिंगापुर दौरे पर गए थे। भारतीय सिर्फ सिंगापुर में घूमने के लिए ही नहीं जाते हैं, बल्कि नौकरी और बिजनेस की तलाश में भी काफी संख्या में जाते हैं। हर साल लाखों पर्यटक विदेश जाना पसंद करते हैं। इसमें सिंगापुर का नाम भी आता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो सिंगापुर आज पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। एक वक्त में सिंगापुर बेहद गरीब देश हुआ करता था। जीहां, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे सिंगापुर गरीब से सबसे अमीर देशों की श्रेणी तक पहुंचा है।

सिंगापुर का इतिहास (Singapore So Rich Country)

बता दें कि 1963 में सिंगापुर जब आजाद हुआ था, तब यहां काफी गरीबी थी। बाकी एशिआई देशों की तरह सिंगापुर भी लंबे समय तक ब्रिटेन की कॉलोनी था लेकिन जब सिंगापुर एक स्वतंत्र देश बना तो इसने बहुत तेजी से अपने देश को विकास की तरफ बढ़ाया है। आज जिस मुकाम पर सिंगापुर है, उसका श्रेष्य पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू को ही दिया जाता है।

सिंगापुर संपन्न देश (Singapore So Rich Country)

अब सिंगापुर की गिनती सबसे दौलतमंद देशों में होती है। यहां का हर छठा परिवार करोड़पति है। वहीं कैपिटा जीडीपी के मामले में यूके, फ्रांस के अलावा अमेरिका जैसे सुपरपॉवर से भी आगे है। 2030 तक अनुमान है कि दुनिया में सबसे ज्यादा करोड़पति इसी देश में होंगे। दुनिया की अर्थव्यवस्था बढ़ने के साथ ही सिंगापुर भी विकास की तरफ आगे बढ़ता गया है।

कैसे बदला सिंगापुर (Singapore So Rich Country)

अपने पहले दो दशकों के दौरान, सिंगापुर की अर्थव्यवस्था प्रति वर्ष लगभग 10% की दर से बढ़ी है। पहले सिंगापुर मसालों, टिन और रबर का व्यापार करता था फिर ये फार्मास्यूटिकल्स में भी बिजनस करने लगा। वहीं 1975 तक सिंगापुर ने एक बड़ा औद्योगिक आधार स्थापित कर लिया था। जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 1965 में 14% से बढ़कर 22% हो गई थी।

सिंगापुर में लोग धनी (Singapore So Rich Country)

आज के वक्त सिंगापुर में अधिकांश लोग धनी है। सिंगापुर सरकार के मुताबिक़ 2023 तक सिंगापुर में अपना घर खरीदने वाले लोगों का प्रतिशत 100 में से 89.7 है। एक्सपर्ट के मुताबिक बहुत जल्द ये आंकड़ा 100 फीसदी तक पहुंच जाएगा और कुछ ही सालों में यहां करोड़पति लोगों की संख्या भी लगभग बाकी देशों की तुलना में सबसे अधिक होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!