Wednesday, April 23, 2025

Sitaare Zameen Par Movie ‘सितारे जमीन पर’ में बदतमीज है आमिर खान का किरदार, मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में बोले- हंसाएगी फिल्म

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sitaare Zameen Par Movie आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर स्पेनिश फिल्म चैम्पियन्स का रीमेक है, जिसमें वो एक ‘बहुत बदतमीज’ बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। आमिर खान की चीन में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही में वो मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने एक फैन क्लब के साथ बातचीत में अपनी के बारे में कई बातें कीं।

हंसाएगी सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par Movie)

बातचीत के दौरान आमिर ने कहा कि, “सितारे जमीन पर लगभग तैयार है। ये तारे जमीन पर का सीक्वल है लेकिन थीम के मामले में ये दस कदम आगे है। ये उन लोगों के बारे में है जो दिव्यांग हैं। इसमें प्यार, दोस्ती और जिंदगी की बातें हैं। तारे जमीन पर ने आपको रुलाया था, लेकिन ये फिल्म आपको हंसाएगी। ये एक कॉमेडी है, लेकिन इसकी आत्मा वही है।

आमिर खान बने ‘रूड’ कोच (Sitaare Zameen Par Movie)

अपने किरदार के बारे में आमिर ने बताया कि “तारे जमीन पर में मेरा किरदार निकुंभ बहुत संवेदनशील था लेकिन इस फिल्म में मेरा किरदार गुलशन नाम का है और वो बिल्कुल उलट नेचर का है। वो बहुत रूखा है, सबका अपमान करता है, जो सही बात भी नहीं बोलता. वो अपनी पत्नी और मां से भी झगड़ता है। वो एक बास्केटबॉल कोच है और अपने सीनियर कोच से भी मारपीट कर लेता है। अंदर से वो बहुत परेशान इंसान है।’

फिल्म का भारतीय वर्जन (Sitaare Zameen Par Movie)

उन्होंने आगे कहा कि, “ये कहानी इस बारे में है कि वो इंसान कैसे बदलता है। कैसे वो दस लोग, जिनमें से कुछ को डाउन सिंड्रोम है। कुछ को ऑटिज्म और बाकी अलग-अलग तरह की चुनौतियां हैं। उसे सिखाते हैं कि एक अच्छा इंसान होना क्या होता है। असल में ये एक स्पेनिश फिल्म है और हमने भारतीय वर्जन बनाया है।”

मुख्य भूमिका में नजर (Sitaare Zameen Par Movie)

आमिर खान की सितारे जमीन पर का डायरेक्शन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसमें जेनेलिया डिसूजा देशमुख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में दर्शील सफारी भी अहम रोल में होंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई, नई दिल्ली और वडोदरा में हुई है और ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles