Khabarwala 24 News New Delhi: Sixes Ban क्रिकेट मैदान पर जबतक चौके-छक्कों की बरसात न हो, तब तक फैंस को भी मजा नहीं आता है। आज के समय में जैसे-जैसे टी20 क्रिकेट बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मैचों में छक्के भी ज्यादा लगने लगे हैं। हर बल्लेबाज चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा छक्कों की बरसात करे। वहीं अब एक क्रिकेट क्लब से ऐसा हैरान कर देने वाला फैसला सामने आया है, जिसके बाद अगर बल्लेबाज मैच के दौरान छक्का लगाता है तो उसको आउट करार दिया जाएगा। आखिर कहां और किसने किया ये हैरतअंगेज नियम लागू, आइए चलिए जानते हैं।
यह नियम कहा हुआ लागू (Sixes Ban)
इंग्लैंड के साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने स्थानीय लोगों की शिकायत और दर्शकों के ज्यादामात्रा में चोटिल होने की घटनाओं के बाद बल्लेबाजों के छक्का लगाने पर बैन लगा दिया है। दरअसल जिस मैदान पर मैच होते हैं, तो उसके आस-पास जिन लोगों की प्रॉपर्टी है वो मैच के दौरान छक्के लगने से खराब हो रही थी। इसको लेकर लोगों ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इसके अलावा दर्शकों के चोटिल होने के केसों में भी इजाफा हुआ, ऐसे में साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजों के छक्का लगाने पर ही ये नया नियम बना डाला।
क्लब ने दी जानकारी (Sixes Ban)
रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब की तरफ से इस नियम को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि जबसे टी२० क्रिकेट आया है खिलाड़ी और भी ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। उनको छक्का लगाने के लिए स्टेडियम भी कम पड़ जाता है। जिससे मैदान के पास के लोगों को नुकसान हो जाता है किसी की गाड़ी और किसी के घर के शीशे टूट जाते हैं। ऐसे में इंश्योरेंस क्लेम और कानूनी कार्यवाही न हो इसको लेकर ये नियम बनाया है।
ये नियम कैसे करेगा काम ? (Sixes Ban)
मैच के दौरान जब कोई बल्लेबाज पहला छक्का लगाएगा, तो उस वक्त अंपायर द्वारा बल्लेबाज को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा और न ही उस छक्के का कोई रन मिलेगा। अगर बल्लेबाज फिर भी दूसरा छक्का लगाता है तो फिर उसको आउट करार दिया जाएगा। हालांकि अब क्रिकेट क्लब के इस फैसले से बल्लेबाजों में काफी निराशा भी देखने को मिल रही है।