Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Compact SUV अगर आप निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है।
Skoda Compact SUV दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी का एक फोटो टीजर भी सोशल मीडिया पर रिलीज किया था। कंपनी अपनी अपकमिंग स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को अगले साल मार्च, 2025 के आसपास लॉन्च करेगी।
धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी (Skoda Compact SUV)
स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जो कुशाक में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें स्लीक लाइटिंग एलिमेंट्स और शार्प बॉडी पैनलिंग के साथ एथलेटिक बिल्ड है। फ्रंट फेशिया में एक ग्रिल, हेडलैंप और फॉग लैंप के लिए पॉलीगोनल हाउसिंग होने की उम्मीद है। एसयूवी में स्पोर्टी एलॉय व्हील और लंबा प्रोफाइल होगा। यह डोर हैंडल, मोटी बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल के साथ आता है। वहीं, एसयूवी के केबिन में बड़ी टचस्क्रीन, 8-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन (Skoda Compact SUV)
दूसरी ओर एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 115bhp की अधिकतम पावर जनरेट करेगा। बता दें कि यह इंजन पहले से ही कुशाक और स्लाविया में इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि ग्राहकों को एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, अभी तक स्कोडा की अपकमिंग एसयूवी की कीमतों के बारे में बहुत जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में स्कोडा की नई SUV का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO जैसी कारों से होगा।