Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Kodiaq Features जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी 7 सीटर SUV, कोडियाक के सेकंड जनरेशन मॉडल का टीजर पेश किया है। स्कोडा कोडियाक के इस नए जनरेशन मॉडल को 2025 की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। कंपनी द्वारा टीजर जारी किये जाने के बाद अब माना जा रहा है कि जल्द ही इस SUV को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी काफी लंबे समय से स्कोडा कोडियाक के नए जनरेशन वाले मॉडल के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो आइये आपको नए और खास फीचर्स के बारे में बताते हैं…
डिजाइन से कैबिन तक (Skoda Kodiaq Features)
स्कोडा कोडियाक 7 साल से मौजूद है। स्कोडा की SUV के नए जनरेशन वाले मॉडल का डिजाइन स्कोडा के ‘मॉडर्न सॉलिड’ डिजाइन पर आधारित है। नए मॉडल की लंबाई 4758mm है और यह अपने मौजूदा मॉडल से 61mm ज्यादा लंबा है। इस कार में स्कोडा की सिग्नेचर ‘बटरफ्लाई ग्रिल’ देखने को मिलती है और कार में आगे की तरफ क्वाड हैडलैंप सेटअप देखने को मिलता है। पीछे की तरफ C शेप वाली टेल लाइट्स देखने को मिलती है। कैबिन की बात करें तो नए मॉडल में अब आपको 13 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10 इंच वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो ‘वर्चुअल-कॉकपिट’ थीम पर आधारित है।
इसका इंजन कैसा होगा? (Skoda Kodiaq Features)
नई स्कोडा कोडियाक के कैबिन में मौजूद कई बड़े बदलावों में से एक गेयर सिलेक्टर भी है। मौजूदा मॉडल में गेयर सिलेक्टर बीच में होता था जबकि नए मॉडल में गेयर सिलेक्टर को स्टीयरिंग के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है, जिसकी बदौलत कार में सेन्ट्रल कंसोल में ज्यादा स्पेस मिलता है। हालांकि ध्यान रहे, स्टीयरिंग के पीछे पैडल वाला सेटअप सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ ही ऑफर किया जाएगा। इंजन की बात करें तो नए मॉडल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नई स्कोडा कोडियाक भी 2.0 लीटर के EA8888 4 सिलेंडर इंजन के साथ ही आएगी जो 188 हॉर्सपावर और 320nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।