Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Kodiaq SUV अगर आप फ्लैगशिप एसयूवी को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।
दरअसल, दिग्गज कार निर्माता स्कोडा अपनी धांसू 7-सीटर एसयूवी कोडियाक पर दिसंबर, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। MY 2023 स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) पर ग्राहकों को अधिकतम 5.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर में 5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट के अलावा दूसरी छूट भी शामिल है। आइए जानते हैं स्कोडा कोडियाक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में…
कार का पावरट्रेन (Skoda Kodiaq SUV)
स्कोडा कोडियाक एक 7-सीटर कार है जिसमें पावरट्रेन के तौर पर 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
पैनोरमिक सनरूफ (Skoda Kodiaq SUV)
दूसरी ओर कार के केबिन में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा, हीटिंग और वेंटीलेशन के साथ 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कार की कीमत (Skoda Kodiaq SUV)
सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 9-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में स्कोडा कोडियाक का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों से होता है। स्कोडा कोडिया क की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये है।