Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Kushaq And Slavia स्कोडा ऑटो भारत में अपनी नई स्पोर्टलाइन रेंज लेकर आई है। स्कोडा ने अपनी पॉपुलर कारों कुशक (Kushaq) और स्लाविया (Slavia) के मॉन्टे कार्लो (Monte Carlo) एडिशन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। स्कोडा कुशक की स्पोर्टलाइन रेंज स्लाविया की तुलना में 65 हजार रुपये ज्यादा महंगी आई है। इस कार के मॉडल्स की एक्स-शोरूम प्राइस 15.90 लाख रुपये से शुरू होकर 18.60 लाख रुपये के बीच है।
स्कोडा के नए मॉडल्स की कीमत (Skoda Kushaq And Slavia)
स्कोडा ने स्लाविया को मैनुअल, ऑटोमेटिक और DSG ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उतारा है। स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन के 1.0-MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 14.05 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके 1.0-AT वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 15.15 लाख रुपये है और 1.5-DSG की एक्स-शोरूम प्राइस 16.75 लाख रुपये रखी गई है।
मिल रहे जबरदस्त बेनिफिट्स (Skoda Kushaq And Slavia)
स्कोडा ऑटो के कुशक और स्लाविया के स्पेशल एडिशन्स को बंपर बेनिफिट्स के साथ लाया गया है लेकिन ये बेनिफिट्स केवल उन लोगों के लिए है, जो इस कार के सबसे पहले 5000 खरीदार होने वाले हैं। मॉन्टे कार्लो एडिशन और स्पोर्टलाइन रेंज पर 30 हजार के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। स्कोडा का ऑफर 6 सितंबर, 2024 तक के लिए वैलिड है।
स्पेशल एडिशन में क्या है खास (Skoda Kushaq And Slavia)
स्कोडा स्लाविया का मॉन्टे कार्लो एडिशन टोरंटो रेड और कैंडी व्हाइट कलर में मार्केट में आया है। इस पेंट के साथ कॉन्ट्रास्ट में ब्लैक रूफ दी गई है। फॉग लैम्प्स का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी में 16-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। वहीं कुशक के स्पोर्टलाइन वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। इस कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया है।