Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Kushaq भारतीय ग्राहकों के बीच स्कोडा कुशाक पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। न्यूज वेबसाइट में छपी एक खबर के अनुसार दिसंबर, 2024 में स्कोडा कुशाक खरीदने पर ग्राहकों को 2 लाख रुपये से अधिक की बचत हो सकती है। यह पॉपुलर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर जैसी मिड-साइज एसयूवी के टक्कर वाली कार है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्कोडा कुशाक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से…
इतनी है कार की कीमत (Skoda Kushaq)
कार के इंटीरियर में ग्राहकों को कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इन्फोटेनमेंट सिस्टम (Skoda Kushaq)
बता दें कि स्कोडा कुशाक के टॉप वेरिएंट में 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग भी मिलता है। स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 18.79 लाख रुपये तक जाती है।
एसयूवी का पावरट्रेन (Skoda Kushaq)
अगर पावरट्रेन की बात करें तो स्कोडा कुशाक में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 115bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 150bhp की अधिकतम पावर जेनरेट कर सकती है।
गियरबॉक्स स्टैंडर्ड (Skoda Kushaq)
बता दें कि दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। स्कोडा कुशाक एक 5-सीटर कार है जिसे ग्लोबल NCAP से फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली है।