Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Kylaq चेक गणराज्य की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने काइलैक को भी भारतीय बाजार में उतारा है, जिसकी डिलीवरी जनवरी 2025 के आखिर में ही शुरू कर दी गई है। अगर आप भी इस एसयूवी के मैनुअल में टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 2 लाख का डाउन पेमेंट करने के बाद कार को घर लाने के लिए हर महीने कितनी ईएमआई चुकानी पड़ सकती है। इस खबर में बता रहे हैं…
स्कोडा काइलैक प्रेस्टीज मैनुअल कीमत (Skoda Kylaq)
स्कोडा ने काइलैक के मैनुअल में टॉप वेरिएंट के तौर पर प्रेस्टीज मैनुअल पेश किया है। इस एसयूवी के प्रेस्टीज मैनुअल वेरिएंट को 13.35 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। इस कार को खरीदने के लिए आपको आरटीओ के तौर पर 133500 रुपये, इंश्योरेंस के तौर पर 54691 रुपये चुकाने होंगे। साथ ही 13350 रुपये टीसीएस चार्ज के तौर पर देने होंगे। इसके बाद दिल्ली में कार की ऑन रोड कीमत 1536541 रुपये हो जाती है।
2 लाख डाउन पेमेंट के बाद कितनी EMI (Skoda Kylaq)
अगर आप स्कोडा काइलैक मैनुअल में टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज मैनुअल खरीदते हैं तो बैंक इसे एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस करेगा। ऐसे में 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक से करीब 1336541 रुपये की रकम फाइनेंस करानी होगी। अगर बैंक आपको 1336541 रुपये सात साल के लिए नौ फीसदी ब्याज के साथ देता है तो आपको अगले सात साल तक हर महीने सिर्फ 21504 रुपये की EMI देनी होगी।
सात साल के लिए नौ फीसदी ब्याज दर (Skoda Kylaq)
अगर आप बैंक से 1336541 रुपये का कार लोन सात साल के लिए नौ फीसदी ब्याज दर के साथ लेते हैं तो आपको सात साल तक हर महीने 21504 रुपये की EMI देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप स्कोडा काइलैक के प्रेस्टीज मैनुअल वेरिएंट के लिए करीब 4.69 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। जिसके बाद एक्स-शोरूम, ऑन रोड और ब्याज समेत आपकी कार की कुल कीमत करीब 20.06 लाख रुपये होगी।
एक्स-शोरूम कीमत व किससे मुकाबला (Skoda Kylaq)
गाड़ी की डिलीवरी शुरू होने के बाद अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो 13.35 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्ट्रेशन टैक्स और आरटीओ कीमत भी चुकानी होगी। स्कोडा ने नई कार को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारा है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और किआ सिरोस, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से है।