Saturday, October 19, 2024

Skoda Kylaq Price and Features 6 नवंबर को गर्दा उड़ाने आ रही ये SUV, Nexon-Brezza को एकसाथ टक्कर देने की तैयारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Kylaq Price and Features चेक-रिपब्लिक की कार कंपनी स्कोडा अब देश के सबसे ज्यादा मशहूर सब-फोर मीटर कार सेग्मेंट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। स्कोडा अगले महीने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq को पेश करने वाली है। बाजार में आने के बाद ये कार टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगी।

स्टायलिश लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ सेफ्टी के लिए जानी जाने वाली स्कोडा ने अपने इस एसयूवी के लिए बड़ी तैयारी की है। इसके नाम को लेकर भी कंपनी ने आम लोगों से सुझाव मांगे थें। जिनमें से ‘Kylaq’ को फाइनल किया गया। यह नाम संस्कृत में क्रिस्टल के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द से लिया गया है, जो वाहन के प्राचीन गुणों और प्रेरणा को दर्शाता है। ‘Kylaq’ नाम ‘कैलाश पर्वत’ से प्रेरित है।

कैसी है स्कोडा काइलैक (Skoda Kylaq Price and Features)

स्कोडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों का बैकबोन है। इसी प्लेटफॉर्म पर कुशाक और स्लॉविया भी तैयार किए गए हैं। इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स का अंदाजा लगाया जा सका है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप, स्क्वॉयर्ड-ऑफ टेल-लाइट्स, बटरफ्लाई फ्रंट ग्रिल दिया जा रहा है। साइज की बात करें तो Skoda Kylaq की लंबाई 3,995 मिमी है और व्हीलबेस 2,566 मिमी है, जो महिंद्रा XUV 3XO के बाद दूसरे नंबर पर है।

पावर और परफॉर्मेंस (Skoda Kylaq Price and Features)

Skoda Kylaq में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 मिमी है। कंपनी केवल एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतार रही है। इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। ये इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। उम्मीद है कि ये एसयूवी बेहतर माइलेज प्रदान करेगी।

मिलते हैं ये फीचर्स (Skoda Kylaq Price and Features)

हालांकि अभी कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन इसमें सेग्मेंट में पहली बार दिया जाने वाला इलेक्ट्रॉलिक एड्जेस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइव सीट मिलेगा। इसके अलावा वेंटिलेशन फंक्शन दोनों सीटों पर ड्राइव को और भी आरामदायक बनाएंगे। इसका डैशबोर्ड काफी हद तक मौजूदा Kushaq और Slavia से प्रेरित है, जिसमें फ्लोटिंग ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।

सेफ्टी होगी धांसू (Skoda Kylaq Price and Features)

Skoda Kylaq जबरदस्त सेफ्टी के लिए जाना जाता है। इस एसयूवी में 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉलिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, मोटर स्लिप रेगुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, पैसेंजर एयरबैग डी-एक्टिवेशन, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये हो सकती कीमत (Skoda Kylaq Price and Features)

कंपनी इसे तकरीबन 8.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस एसयूवी की क्या कीमत तय करती है। बाजार में मौजूद अन्य मॉडलों की बात करें तो टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये, मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये, हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये और किआ सॉनेट की कीमत 8.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

कब होगी लॉन्च (Skoda Kylaq Price and Features)

Skoda Kylaq को कंपनी आगामी 6 नवंबर को भारत में पेश करेगी। इसके अगले साल यानी 2025 में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। उसी वक्त इसकी कीमतों का भी ऐलान किए जाने की उम्मीद है या संभव है कि हालिया चलन को देखते हुए नवंबर में इसके बेस मॉडल की कीमतों का ऐलान किया जाए और बाकी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कंपनी अगले साल करे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!