Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Kylaq SUV यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता स्कोडा की ओर से भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी जल्द ही नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
स्कोडा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में आधिकारिक तौर पर छह नवंबर को पेश किया जाएगा। इसके बाद एसयूवी को जनवरी में होने वाले Bharat Mobility 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी इसके लॉन्च को लेकर सही जानकारी नहीं मिल पाई है। Skoda Kylaq को कंपनी Compact SUV Segment में लाएगी।
मिलेंगे ये फीचर्स (Skoda Kylaq SUV)
Skoda Kylaq एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें एलईडी लाइट्स के साथ ही शॉर्क फिन एंटीना, हाई माउटेंड स्टॉप लैंप, रूफ रेल, नए डिजाइन के साथ टेलगेट, 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव फीचर्स, स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, आठ से 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स को इसमें दिया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत (Skoda Kylaq SUV)
स्कोडा की ओर से इसके लॉन्च के समय ही सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कंपनी की ओर से इसे आठ लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी दमदार एसयूवी के साथ होगा।
सिलेंडर के साथ टर्बो (Skoda Kylaq SUV)
स्कोडा अन्य कारों की तरह Kylaq SUV में भी एक लीटर के इंजन का उपयोग करेगी। एक लीटर के इंजन को तीन सिलेंडर के साथ टर्बो के साथ लाया जाएगा। साथ ही 6स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाएगा। जिससे इसे 114 बीएचपी के साथ 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसी इंजन का उपयोग स्कोडा अपनी स्लाविया और कुशाक में करती है।