Khabarwala 24 News New Delhi :Sky Force Box Office हर तरफ अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के चर्चे हो रहे हैं। कभी हार न मानने वाले अक्षय एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं। बीते साल एक्टर की तीन फिल्में रिलीज हुई थीं, जो फ्लॉप साबित हुईं। हालांकि ‘स्काई फोर्स’ का ओपनिंग डे कलेक्शन बता रहा है कि अक्षय एक बार फिर हिट फिल्मों की लिस्ट में नाम दर्ज करवा सकते हैं।
स्काई फोर्स ने किया बढ़िया कलेक्शन (Sky Force Box Office)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘स्काई फोर्स’ का पहले दिन का नेट कलेक्शन 15.30 करोड़ रुपये रहा। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिले हैं। हालांकि पहले दिन फिल्म की कमाई अच्छी रही। ये अक्षय की पिछली दो फिल्मों- ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ के ओपनिंग कलेक्शन से काफी बेहतर है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.50 और 5.05 करोड़ रुपये कमाए थे।
भा रही अक्षय-वीर पहाड़िया की फिल्म (Sky Force Box Office)
24 जनवरी के दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 20.93 परसेंट रही। दिल्ली में इसके 1190 शोज लगे थे, जिनमें 21 परसेंट ऑक्यूपेंसी देखने को मिली तो वहीं मुंबई में 852 शोज में 26.75 परसेंट ऑक्यूपेंसी रही। ये फिल्म एक दिन में 4000 स्क्रीन्स पर चल रही है। दिल्ली-मुंबई के अलावा पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में भी इसे देखा जा रहा है। फिल्म के नाइट शोज में ज्यादा ऑडियंस पहुंच रही है।
2021 में ‘सूर्यवंशी’ के बाद से हिट नहीं (Sky Force Box Office)
‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर अक्षय कुमार और उनके फैंस के मन में आस जगा दी है। माना जा रहा है कि खिलाड़ी कुमार के सिर पर चढ़े खराब बॉक्स ऑफिस के श्राप को ये फिल्म तोड़ सकती है। साल 2021 में ‘सूर्यवंशी’ के बाद से अक्षय कुमार ने अभी तक कोई हिट फिल्म नहीं दी है। ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। वहीं OMG 2 में उन्हें सपोर्टिंग रोल में देखा गया। इस फिल्म ने 220 करोड़ रुपये कमाए थे।