Sunday, February 23, 2025

Anti Gravity Test Meaning छोटी-मोटी SUV पास नहीं कर सकती हैं ये टेस्ट, सस्ते SUV मॉडल्स लॉन्च कर रही ऑटो कंपनियां

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Anti Gravity Test Meaning ग्राहकों की नब्ज को पकड़ने और बाजार की डिमांड को समझते हुए ऑटो कंपनियां 10 लाख रुपये से भी सस्ते SUV मॉडल्स को लॉन्च करने लगी हैं. यही वजह है कि अब हैचबैक को छोड़ ग्राहक एसयूवी की तरफ शिफ्ट होने लगे हैं. ग्राहकों से मिल रही जबरदस्त डिमांड की वजह से कंपनियों ने भी एसयूवी के प्रोडक्शन को काफी बढ़ा दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक टेस्ट ऐसा भी है जो ये छोटी-मोटी SUV पास ही नहीं कर सकती।

छोटी-मोटी एसयूवी की मुश्किल (Anti Gravity Test Meaning)

मर्सिडीज बेंज और रेंज रोवर जैसी कंपनियां अपने एसयूवी मॉडल्स से ऐसे-ऐसे टेस्ट करवाने लगे हैं जो छोटी-मोटी एसयूवी के लिए कर पाना मुश्किल है। अब आपके ज़ेहन में ये सवाल उठेगा कि आखिर ये कौन टेस्ट है जो एसयूवी भी पार नहीं कर सकती।

गाड़ियां का भौकाल ही इतना है (Anti Gravity Test Meaning)

बता दें कि इस टेस्ट का नाम है Anti Gravity Test, बेशक छोटी-मोटी SUV इस टेस्ट को पार नहीं कर सकती लेकिन मर्सिडीज (Mercedes-Benz) और रेंज रोवर (Range Rover) की गाड़ियां का भौकाल ही इतना है कि ये इस टेस्ट को काफी आसानी से पार कर लेती हैं।

Range Rover ने किया ये टेस्ट (Anti Gravity Test Meaning)

रेंज रोवर ने अपनी एसयूवी को 45 डिग्री स्लोप वाली सीढ़ियों के ऊपर चढ़ाकर दिखा दी। कंपनी का इस टेस्ट को करने के पीछे का मकसद यह दिखाना था कि कंपनी के एसयूवी मॉडल्स कहीं भी आसानी से चढ़ सकते हैं और किसी भी मुश्किल से मुश्किल टेस्ट को आसानी से पार कर सकते हैं।

Mercedes Benz G-Wagen (Anti Gravity Test Meaning)

वहीं, दूसरी तरफ Mercedes-Benz ने अपनी G-Wagen से भी एक टेस्ट करवाया और इस टेस्ट में कार को डैम की चारों-तरफ की दीवारों पर दौड़ाकर दिखा दिया। इस टेस्ट के बाद मर्सिडीज बेंज ने खुद को ये टैगलाइन दी, Stronger than Gravity, Stronger than Time।

Maruti Suzuki का टेस्ट पास (Anti Gravity Test Meaning)

मारुति सुजुकी की Maruti 800 ने तो सालों पहले ही इस टेस्ट को कर लिया है। चौंक गए न लेकिन ये सच है, आपने मेलों में लगे मौत के कुएं में इस कार को कई बार चलते हुए देखा होगा कि कैसे ये कार स्लोप डाउन पर सरपट दौड़ती जाती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles