Khabarwala 24 News New Delhi : Smart Electric Watch अब स्विमिंग करते वक्त कीमती वॉच पानी के बाहर छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाजार में अब ऐसी इलेक्ट्रिक वॉच आने लगी है, जिसमें शानदार फीचर्स के साथ वाटर प्रूफ होती है। इन वॉच की डिजाइन इस तरह तैयार की गई है कि इस पानी में इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही स्पोर्ट्स से जुड़े लोग और फिटनेस फ्रिक के बेहद उपयोगी होगी। अब जानिए स्वीमर्स के लिए बेस्ट 5 घड़ियों के बारे में।
Apple Ultra 2 (Smart Electric Watch)
एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 वॉच ओस 10 पर चलती है। इस स्मार्टवॉच को एक टाइटेनियम केस में पैक किया गया है। इसमें नए स्मार्ट स्टैक, न्यू साइकिलिंग एक्सपीरियंस, और उसमें री-डिजाइन किए गए ऐप्स भी हैं। इसकी बैटरी लाइफ 36 घंटे का है और लो पावर मोड में 72 घंटे तक बैटरी चलती है। इसकी कीमत 89 हजार 899 रुपए है।
Noise ColorFit Pulse Grand (Smart Electric Watch)
इस वॉच में 1.69 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड दिए है। यह वॉच नॉइस फिट ऐप की मदद से काम करता है। इससे यूजर्स अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं। इसकी अमेज़न से 1199 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें आपको ऑलिव ग्रीन, शेंपेन ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू और जेट ब्लैक कलर में मिलती है।
Verve Connect Ultra (Smart Electric Watch)
इस वॉच में 1.78 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले है, जो ऑलवेज ऑन फीचर के साथ आती है। इसमें सारे बेसिक फिट और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिलते हैं। इसमें स्लीप पैटर्न ट्रैकर, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर दिए है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। इसकी कीमत 899 रुपए है।
Pebble Cosmos Endure (Smart Electric Watch)
इस वॉच में 1.46 इंच की एमोलेड स्क्रीन है। यह भी वाटरप्रूफ वॉच है। इसकी कीमत 4 हजार 799 रुपए है। यह तीन कलर्स में मिलती है, जो ब्लू, ग्रीन ब्लैक हैं। इसमें आपको एक साल की वारंटी भी मिलती है।
Samsung 6 Classic (Smart Electric Watch)
सैमसंग की यह घड़ी 47MM और 43 MM वेरिएंट में मिलती है। इनमें 300 और 400 mAh की बैटरी मिलती है। इसमें हार्ट रेट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे अहम फिटनेस ट्रैकर भी है। इसकी कीमत 33 हजार 299 रुपए है।