Friday, November 8, 2024

Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Smart Phone आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में भी रख सकते हैं। इसके साथ साथ आप लाइसेंस की जगह उसकी सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर फोन में रख सकते हैं। सरकार ने विकल्प दिए हैं कि नागरिक अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने फोन में सेव कर सकते हैं या फिर उसकी सॉफ्ट कॉपी DigiLocker या mparivahan ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उस वक्त काम आती है, जब आप अपने साथ ऑरिज़न ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल जाते हैं। इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में सेव करके रखने से आपको हर वक्त इसकी हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे इसके खोने की चिंता भी दूर हो जाती है।

यह मिली है सुविधा (Smart Phone )

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में भारत सरकार ने राज्य के लिए एडवाइज़री ज़ारी की थी कि वह DigiLocker और mparivahan ऐप में स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस व व्हीकल रजिस्ट्रेशन को स्वीकार करें। सरकार के इस कदम का उद्देश्य डॉक्यूमेंट्स को ड्राइविंग के दौरान साथ रखने की जरूरत को खत्म करना है। इस लेख के जरिए हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने स्मार्टफोन में रखें या फिर इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके कैसे रखें।

यह भी जान लगें (Smart Phone )

प्रक्रिया बताने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि लाइसेंस को फोन में स्टोर करने के लिए आपके पास DigiLockerअकाउंट होना जरूरी है। आपको अपने DigiLocker में फोन नंबर व आधार नंबर का इस्तेमाल करके साइन-अप करना होगा।

कैसे करें डाउन लोड (Smart Phone )

– सबसे पहले DigiLocker साइट पर जाएं और अपने यूज़रनेम और छह डिजिट वाले पिन के साथ साइन-इन करें। इसके बाद आपको वन-टाइम पासवर्ड OTP अपने रजिस्टर नंबर पर प्राप्त होगा।
– साइन-इन करने के बाद Get Issued Documents बटन पर क्लिक करें।
– अब सर्च बार में driving Licence सर्च करें।
– इसके बाद उस राज्य सरकार का चयन करें, जिसके द्वारा आपको ड्राइविंग लाइसेंस ज़ारी किया गया है।
– अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और Get Document बटन पर क्लिक करें। आगे बढ़ने से पहले चेक बॉक्स पर क्लिक करना सुनिश्चत करें जिसमें DigiLocker के साथ अपना डेटा साझा करने के लिए आपको अपनी सहमति प्रदान करनी है।
– अब DigiLocker आपके ड्राइविंग लाइसेंस को परिवहन विभाग से प्राप्त करेगा।
– आप Issued Documents लिस्ट में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देख सकते हैं।
– PDF बटन पर क्लिक करके ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को भी डाउनलोड किया जा सकता है।
– DigiLocker ऐप को डाउनलोड करके आप लाइसेंस को अपने फोन में भी रख सकते हैं।
यदि आप DigiLockerपर साइन-अप नहीं करना चाहते हैं और इसकी जगह दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं, तो आप Google Play या फिर Apple s App Store के माध्यम से mparivahan को भी डाउनलोड कर सकते हैं। साइन-अप करने के बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को DL Dashboard टैब के तहत पा सकते हैं।

Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी

add
add

Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी Smart Phone स्मार्टफोन में कैसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए इस ऐप से कैसे डाउनलोड होगी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!