Khabarwala 24 News New Delhi: Smartphone Blast Reason गर्मी के मौसम में तापमान दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में Smartphone को चार्ज करना और यूज करना दोनों मुश्किल हो गए हैं। कुछ फ़ोन्स तो बहुत स्लो चार्ज हो रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के फ़ोन चार्ज नहीं हो रहे हैं। ऐसे में जानिए कि ऐसा क्यों होता है और साथ ही साथ कुछ ऐसे टिप्स जानिए जिससे आप गर्मियों में अपने फ़ोन का ख्याल रख सकते हैं।
ज्यादा तापमान अच्छा नहीं होता (Smartphone Blast Reason)
हर मशीन की तरह स्मार्टफोन के लिए भी ज्यादा तापमान अच्छा नहीं होता। एक नार्मल टेम्प्रेचर पर फ़ोन ज्यादा अच्छी तरह काम करते हैं, ना ही ज्यादा ठंडा ना ज्यादा गर्म. गर्मियों में बाहर का तापमान ज्यादा होने से फ़ोन भी गर्म हो जाते हैं। स्मार्टफोन तो कभी कभी सिर्फ इंटरनेट चलाने से भी गर्म हो जाते हैं अगर उसमें अच्छा कूलिंग सिस्टम न हो तो. नए फ़ोन जिनमें नए प्रोसेसर और बेहतरीन स्क्रीन होती है, ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस की वजह से वह भी गर्म हो जाते हैं और फिर उन्हें ठंडा होने में भी थोड़ा समय लग सकता है।
फोन धुप में ना चलाएं (Smartphone Blast Reason)
अगर आप फ़ोन को सीधे धुप में चलाएंगे तो फ़ोन अपनी ब्राइटनेस कम कर देगा और कभी कभी तो Camera और flashlight के यूज पर भी रोक लगा देता है. क्योंकि ज्यादा ब्राइटनेस, कैमरा और फ्लैशलाइट का यूज काफी हीट जेनेरेट करते है और फ़ोन बहुत ज्यादा गर्म न हो जाए जिससे फ़ोन के पार्ट्स को कुछ नुक्सान हो इसलिए फ़ोन ये सारे चीज़ें करने के बाद अपनी परफॉरमेंस भी कुछ देर के लिए घटा देता है. जिससे फ़ोन थोड़ा ठंडा हो जाए।
गर्म हो जाते हैं फोन (Smartphone Blast Reason)
अगर गर्मियों में फ़ोन धीरे चार्ज हो रहा है या फिर चार्ज नहींं हो रहा है तो उसका मतलब यह नहीं की वो ख़राब हो गया है। कई बार फ़ोन खुद को गर्मी से बचाने के लिए भी ऐसा करता है। नए स्मार्टफोन्स पहले के मुकाबले काफी तेजी से चार्ज होते हैं। जिससे फ़ोन गर्म हो जाते हैं अगर फ़ोन के अंदर का सेंसर ज्यादा गर्मी महसूस करता है तो फ़ोन चार्ज धीमा कर देता है या फिर फिर बंद ही कर देता है, ताकि फ़ोन ठंडा हो सके।
Smartphone को गर्मियों में चार्ज करने के टिप्स (Smartphone Blast Reason)
– फ़ोन को हमेशा कवर हटाकर Charge करें ताकि फ़ोन में हीट ट्रैप न हो.
– Smartphone में Wireless चार्जिंग की जगह Wired चार्जिंग का इस्तेमाल करें.
– अगर फ़ोन पुराना है तो उसकी Battery भी ख़राब हो सकती है जिस वजह फ़ोन गर्म हो सकता है
फोन का कैसे रख सकते हैं ख्याल?
– हमेशा कंपनी के चार्जर से फ़ोन चार्ज करें।
– फ़ोन गर्म हो जाए तो उसे ठंडा होने का समय दें।
– बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज ना होने दें।
– फ़ोन को ज़्यादा चार्ज न करें।
– फ़ोन में कोई खराबी न हो इसका ध्यान रखें।
– फ़ोन को जल्दी ठंडा करने के लिए कवर हटा दें।
– अगर फ़ोन में कभी भी पानी चला जाए तो उसे बीना पूरा सुखाए इस्तेमाल ना करें।