Khabarwala 24 News New Delhi : Smartphone Screenguard आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है. आप जानते हैं कि यूपीआई से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक हर जगह स्मार्टफोन की जरूरत है। वहीं स्मार्टफोन खरीदते समय लोग स्क्रीन की सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन स्क्रीन गार्ड लगाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं स्मार्टफोन स्क्रीन गार्ड के बारे में विस्तार से…
एंटी-स्क्रैच का ध्यान रखें (Smartphone Screenguard)
दरअसल, अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन गार्ड लगा रहे हैं तो गार्ड की एंटी-स्क्रैच प्रॉपर्टीज जांच लें। इसका मतलब है कि गार्ड स्थापित करने से पहले, सुनिश्चित करें कि यह ब्लेड, चाबियों या तेज वस्तुओं से क्षतिग्रस्त नहीं होगा।
चिकना स्पर्श जरूर जांच लें (Smartphone Screenguard)
अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन गार्ड लगाने से पहले स्मूथ टच जरूर जांच लें। इसका मतलब है कि कोई भी स्क्रीन गार्ड लगाते समय अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को छूना सुनिश्चित करें। यदि आपको गार्ड लगाने के बाद एक चिकनी टचस्क्रीन महसूस होती है, तो गार्ड अच्छा है। अक्सर खराब क्वालिटी का स्क्रीन गार्ड आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले को खराब कर सकता है।
साइज का गार्ड होना जरूरी (Smartphone Screenguard)
स्मार्टफोन में स्क्रीन गार्ड लगाते समय गार्ड का साइज जरूर जांच लें। कई बार लोग छोटे या बड़े साइज के गार्ड का इस्तेमाल करते हैं जो स्मार्टफोन के डिस्प्ले के लिए अच्छे नहीं होते हैं। ऐसे में गार्ड लगाते समय यह सुनिश्चित कर लें कि गार्ड का साइज स्मार्टफोन के साइज से बिल्कुल मेल खाता हो।
Anti Oil and Fingerprint (Smartphone Screenguard)
कई बार लोग स्मार्टफोन की स्क्रीन पर बिना हाथ साफ किए या फिर तैलीय हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करते हैं। इससे स्क्रीन पर धब्बे दिखाई देने लगते हैं। इसलिए स्क्रीन गार्ड खरीदते समय यह सुनिश्चित कर लें कि गार्ड एंटी-ऑयल और एंटी-फिंगरप्रिंट हो। वहीं, अगर उंगलियों के निशान स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर आते हैं, तो गार्ड अच्छी क्वालिटी का नहीं है। स्मार्टफोन में स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इन सभी बातों का ध्यान रखें। इससे स्मार्टफोन के डिस्प्ले की लाइफ बढ़ जाती है।