Railway News Khabarwala 24 News New Delhi:गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में बस्ती से निकलते धुआं उठने पर अलार्म बज गया। अलर्ट बजते ही बोगी में अफरा तफरी मच गई, आनन फानन में यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर दी। कुछ यात्री इस कदर डर गए कि आपातकालीन खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले। जांच के बाद पता चला कि कोच में एक यात्री टॉयलेट के पास सिगरेट पी रहा था, जिसके धुएं से अलार्म बज गया। बस्ती में ही उस यात्री को आरपीएफ ने पकड़ लिया।
बज गया फायर अलार्म
रोजाना की तरह अपने निर्धारित समय करीब 5.45 बजे 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर पहुंची। तीन मिनट बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इसी बीच 5.51 बजे ट्रेन के एसी कोच बी-5 में फायर अलार्म बज गया।
कोच में मची भगदड़
गोरखपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में फायर अलार्म बजते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर दी। गेट का दरवाजा खुला और यात्री बाहर निकलने लगे। शोर सुनकर बाकी यात्री परेशान हो गए और अफरातफरी में खिड़की के शीशे तोड़कर कूदकर दूर भागे। घटना से पूरे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे रेलवे अफसर
मामले की जानकारी मिलते ही आनन फानन में रेलवे के अफसर अग्निशामक यंत्र लेकर पहुंचे। आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। धुआं निकलने वाले स्थान को चिह्नित करके कोच के टेक्नीशियन ने एसी बॉक्स खोला। इसी बीच एक यात्री द्वारा सिगरेट पीने की बात पता चली तो उसे आरपीएफ ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने सिगरेट पीना स्वीकार किया। इसके बाद स्टेशन पर एनाउंस कर यात्रियों को समझाया गया। शाम 6.03 बजे ट्रेन रवाना हुई।