Khabarwala 24 News New Delhi: Snake Bite Viral Video सांपों के साथ खिलवाड़ करते कई लोगों के वीडियो वायरल हो चुके हैं। सांप के खिलवाड़ करने के दौरान कई लोगों की मौत भी चुकी है। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स अजगर को हाथ में पकड़कर प्यार जता रहा था लेकिन उसे अजगर ने खतरनाक लव बाइट दे दिया।
मस्ती करना पड़ा भारी (Snake Bite Viral Video)
वीडियो में एक शख्स बड़े अजगर को हाथ में पकड़े खड़ा दिखाई दे रहा है। अजगर के साथ वह मजाक कर रहा है। शख्स अजगर के मुंह को अपने मुंह के पास ले गया लेकिन तभी अजगर ने उस पर हमला कर दिया। अजगर के दांत शख्स के गाल में धंस गए।
अजगर के दांत शख्स के गाल में फंसे हैं और वह उसे निकालने की कोशिश कर रहा है। काफी मशक्कत के बाद अजगर की पकड़ से शख्स खुद को छुड़ा पाया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
यूजर्स के सोशल मीडिया कमेंट्स (Snake Bite Viral Video)
एक ने लिखा कि और किस कर लो, प्रसाद तो मिलेगा ही। एक ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद मुझे पहली बार ऑनलाइन दर्द हुआ है। एक ने लिखा कि दोनों में रोमांस तो कूट-कूट कर भरा हुआ है। एक ने लिखा कि कैमरामैन सोच रहा है कि वीडियो रुकनी नहीं है भले ही जान क्यों ना चली जाए। एक ने लिखा कि मैंने पहली बार किसी को लिप लॉक सांप के साथ करते देखा है। एक ने लिखा कि ये लोग इस तरह के वीडियो अपलोड करते हैं, इन लोगों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती है? एक अन्य ने लिखा कि सांप के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।