Khabarwala 24 News New Delhi: Snake Catching Viral Video सांप को देखते ही अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है। सांप के काटने से लोगों की जान तक चली जाती है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भी एक शख्स को सांप ने काट लिया। इसके बाद शख्स ने जो किया, अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो यूपी के लखीमपुर के पलिया सीएचसी का है।
डाक्टर से बोला इसी सांप ने काटा (Snake Catching Viral Video)
Snake Catching Viral Video एक शख्स सांप को डिब्बे में बंद करके अस्पताल पहुंच गया और डॉक्टर से कहा कि मुझे इसी सांप ने काटा है। सांप को देखते ही अस्पताल अफरा-तफरी मच गई। शख्स का नाम हरी मिश्रा बताया गया है। जैसे ही सांप ने हरी मिश्रा को डसा तो उन्होंने उसे पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया और अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि जिससे डॉक्टर पहचान सके कि किस सांप ने काटा है और उसी हिसाब से वे उसका इलाज कर सकें।
साँप ने डसा तो जहरीले नाग को बॉक्स में पैक कर पहुंचे हॉस्पिटल… कहा – इसी नाग ने काटा, जल्दी से इलाज कर दो
UP के लखीमपुर क़ी पलिया CHC का बताया जा रहा वीडियो @navalkant ने पोस्ट किया है। दावा है कि लखीमपुर के हरि मिश्रा को सांप ने डस लिया। बस क्या था, मिश्रा जी ने सांप को… pic.twitter.com/beHZko7O55
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 24, 2024
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Snake Catching Viral Video)
Snake Catching Viral Video हरी मिश्रा का अस्पताल में इलाज हुआ और फिलहाल वह स्वस्थ हैं। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि उन्होंने यह सही किया, इससे उनकी जान शायद बच गई होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई, सोचो अस्पताल में क्या स्थिति बन गई होगी?
Snake Catching Viral Video एक ने लिखा कि सांप भी बेचारा मन ही मन पछता रहा होगा कि गलत हो गया। काटने के बाद भी कैद कर लिया गया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि गलत आदमी से पाला पड़ा है नागराज का। एक ने लिखा कि सांप भी बेचारा परेशान हो रहा होगा कि कहां फंस गया?