Social Media Reels Khabarwala 24 News Ghaziabad:आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवा कुछ न कुछ नया करने के लिए नए नए फार्मूला अपने रहे हैं। इसमें वह इस हद तक चले जाते हैं जिससे दूसरों को भी नुकसान हो सकता है। कुछ युवा दूसरों की जान को जोखिम में डालकर सड़क पर स्टंट करते नजर आते हैं। इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें दो लोग कार की छत पर आतिशबाजी (शॉट) चलाते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेेते हुए जुर्माना किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला (Social Media Reels)
जानकार के अनुसार वेव सिटी थाना क्षेत्र में दो लोग अपनी कार के ऊपर आतिशबाजी करते नजर आए। सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए किस प्रकार के जतन करते हैं। सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का यह शौक युवाओं को कई बार महंगा भी पड़ता है। इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वेब सिटी थाना क्षेत्र में एक कार की छत पर खुलेआम आतिशबाजी की गई। शिकायत मिलने के बाद इस गाड़ी पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गाड़ी का 5000 रुपये का चालान काट दिया।