Tuesday, April 1, 2025

Social Security Coverage India 92 करोड़ भारतीयों को मिल रहा सरकारी स्कीम का फायदा, खंगाले गए 200 करोड़ रिकॉर्ड

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Social Security Coverage India देश में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ताजा जानकारी से पता चला है कि 92 करोड़ भारतीयों को किसी न किसी सरकारी स्कीम का फायदा मिल रहा है।

इस जानकारी को हासिल करने के लिए 200 करोड़ रिकॉर्ड खंगाले गए हैं। दरअसल, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मनरेगा, EPFO और ESIC जैसी 34 प्रमुख केंद्र सरकार की योजनाओं में एन्क्रिप्टेड आधार का उपयोग करके तमाम लाभार्थियों की पहचान की गई है। इसके लिए 200 करोड़ से अधिक रिकॉर्ड देखे गए हैं।

डेटा पूलिंग एक्सरसाइज का चरण-1 भी शुरू (Social Security Coverage India)

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा कि भारत के सोशल प्रोटक्शन डेटा पूलिंग एक्सरसाइज का चरण-1 भी शुरू हो गया है। बयान में कहा, ‘देश ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के सहयोग से व्यापक डेटा-पूलिंग एक्सरसाइज के जरिए से अपने सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाने में प्रगति की है। MGNREGA, EPFO, ESIC, APY और PM-POSHAN जैसी 34 प्रमुख केंद्रीय योजनाओं में एक विशिष्ट पहचानकर्ता के रूप में एन्क्रिप्टेड आधार का उपयोग किया गया गया।

सामाजिक-सुरक्षा कवरेज 48.8% : मंडाविया (Social Security Coverage India)

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के नए अनुमानों के अनुसार भारत का कुल सामाजिक-सुरक्षा कवरेज 48.8 फीसदी है, जबकि पहले यह 24 फीसदी था। यह संशोधन केंद्र सरकार की ओर से फॉर्मल सेक्टर में कामगारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपलब्ध कराए गए अपडेटेड आंकड़ों पर आधारित है। लाभार्थियों की पहचान करने के लिए 200 करोड़ से अधिक रिकॉर्ड खंगाले गए।

‘भारत की 65% आबादी को मिलता है लाभ’ (Social Security Coverage India)

मंत्री के अनुसार, डेटा-पूलिंग एक्सरसाइज से पता चला है कि भारत की 65 फीसदी आबादी (लगभग 920 मिलियन लोग) कम से कम एक सामाजिक-सुरक्षा लाभ के अंतर्गत आती है। इसमें से 48.8 फीसदी को सामाजिक-सहायता योजनाओं के तहत नकद लाभ मिलता है। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार का मानना ​​है कि फॉर्मल सेक्टर और इनफॉर्मल सेक्टर दोनों के श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए आईएलओ का 24 फीसदी कवरेज का अनुमान कम है और यह सामाजिक सुरक्षा की पूरी सीमा को प्रतिबिंबित नहीं करता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी