Khabarwala 24 News New Delhi : Sonakshi First Look Out तेलुगू डेब्यू फिल्म ‘जटाधारा’ से निर्माताओं ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कमाल का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का कोलाब पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में अभिनेत्री एक आकर्षक और गंभीर अंदाज में नजर आ रही हैं। पोस्टर में अभिनेत्री का मेकअप काफी बोल्ड है। आंखों में काजल, लाल बिंदी और माथे पर लगा तिलक इंटेंस लुक दे रहा है। सोनाक्षी का पूरा चेहरा नहीं दिख रहा है।
एक्शन और सस्पेंस से भरपूर (Sonakshi First Look Out)
कोलाब पोस्ट में निर्माताओं ने कैप्शन दिया, “इस महिला दिवस पर ‘जटाधारा’ में शक्ति और उसकी किरण जगमगा रही है!” फिल्म में सोनाक्षी को एक सशक्त और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है। ‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं।
नई यात्रा के लिए रोमांचित हूं (Sonakshi First Look Out)
‘जटाधारा’ को निर्माताओं ने मनोरंजक मोड़ दिया है। फिल्म को लेकर सुधीर बाबू ने कहा, “मैं इस नई यात्रा के लिए रोमांचित हूं। ‘जटाधारा’ का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है, जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और नया अनुभव लेकर आएगा।
जहीर इकबाल के साथ काम (Sonakshi First Look Out)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘जटाधारा’ के अलावा ‘तू है मेरी किरण’ भी है, जिसमें वह पति-अभिनेता जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में भी दिखेंगी। सोनाक्षी ने कहा कि मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा।