Sunday, December 22, 2024

Sonakshi Sinha Birthday सलमान खान ने ‘दबंग’ के लिए रखी थी यह शर्त, कभी 95 किलो था सोनाक्षी सिन्हा का वजन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Sonakshi Sinha Birthday बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के घर सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। चलिए आइए आज आपको सोनाक्षी के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

एक हिट के लिए तरस रही (Sonakshi Sinha Birthday)

सोनाक्षी का फिल्मी घराने से ताल्लुक था। पिता के सुपरस्टार होने के चलते सोनाक्षी ने भी बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाने का मन बना लिया था। बॉलीवुड में शुरुआत में तो सफल रही लेकिन आगे जाकर उनका करियर ढलान पर आ गया। आज आलम यह है कि सोनाक्षी एक हिट के लिए तरस रही हैं।

सलमान खान संग सोनात्री ने किया था डेब्यू (Sonakshi Sinha Birthday)

बॉलीवुड में सोनाक्षी सिन्हा की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। उनकी पहली फिल्म दबंग थी जिसमें उन्होंने एक्टर सलमान खान के साथ काम किया था। साल 2010 में आई ‘दबंग’ में सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

इस शर्त पर सोनाक्षी को मिली थी दबंग (Sonakshi Sinha Birthday)

वैसे आपको बता दें कि सोनाक्षी को दबंग में काम मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। दरअसल सोनाक्षी के सामने सलमान खान ने एक शर्त रखी थी। एक्ट्रेस ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर कहा था कि, ”वह मेरे पास आए और मुझे वजन कम करने की सलाह दी, क्योंकि वह मुझे अपनी फिल्म में लेने के लिए एक्साइटेड थे।”

95 किलो की थी सोनाक्षी (Sonakshi Sinha Birthday)

गौरतलब है कि सोनाक्षी बॉलीवुड में आने से पहले काफी मोटी हुआ करती थी। वे जब 18 साल की थी तब उनका वजन 95 किलो था। एक बार अभिनेता अरबाज खान से बातचीत में उन्होंने बताया था कि, ”जब मैंने दंबग की, उससे पहले आपने मुझे देखा होगा कि मैं कितनी मोटी हुआ करती थी। मैं अनहेल्दी थी, मैं बिल्कुल भी फिट नहीं थी और मैंने आपकी फिल्म (अरबाज खान निर्मित दबंग) के लिए 30 किलो वजन घटाया था।”

वेब सीरीज और इन फिल्मों में नजर आईं सोनाक्षी (Sonakshi Sinha Birthday)

सोनाक्षी सिन्हा का फिल्मी करियर उस दर्जे का नहीं रहा जैसी उन्हें शुरुआत मिली थी। दबंग से शुरुआत करने के बाद उन्होंने राउडी राठौड़, सन ऑफ सरदार, आर…राजकुमार, कलंक, लूटेरा, वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई, मिशन मंगल और दबंग फ्रेंचाइजी में काम किया। इनमे कुछ फिल्में हिट तो कुछ फ्लॉप रही। वहीं वेब सीरीज ‘दहाड़’ में उनका काम काफी पसंद किया गया। जबकि इन दिनों वे ‘हीरामंडी’ में नजर आ रही हैं।

किस एक्टर को कर रही हैं डेट (Sonakshi Sinha Birthday)

37 साल की हो चुकी सोनाक्षी ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि वे लंबे समय से एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों शादी कब करेंगे इसे लेकर दोनों ने ही कभी कोई बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles