Tuesday, December 24, 2024

Sonakshi Sinha vs Mukesh Khanna सोनाक्षी सिन्हा का मुकेश खन्ना पर जबरदस्त पलटवार, अगर मेरी परवरिश पर कमेंट किया तो…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sonakshi Sinha vs Mukesh Khanna बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को जहां मुस्तिम शख्स के साथ शादी करने पर तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तो वहीं उन्होंने इसपर रिएक्ट नहीं किया लेकिन इस बार सोनाक्षी सिन्हा ने दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना की एक टिप्पणी पर जोरदार रिएक्ट किया है जो कि काफी चर्चाओं में आ गया है।

परवरिश पर सवाल खड़े किए थे (Sonakshi Sinha vs Mukesh Khanna)

मुकेश ने एक बार सोनाक्षी के केबीसी में भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब ना देने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया था और साथ ही उनकी परवरिश पर भी सवाल खड़े किए थे। अब सोनाक्षी ने मुकेश को जवाब दिया है। सोनाक्षी ने कहा कि अगली बार अगर मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखें उस परवरिश की वजह से मैंने रिस्पेक्ट से जवाब दिया है।

शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताई (Sonakshi Sinha vs Mukesh Khanna)

दरअसल, सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैंने हाल ही में एक स्टेटमेंट पढ़ा जहां मुकेश खन्ना जी ने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल ना देने पर मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया था। पहले तो मैं आपको याद दिला दूं कि उस वक्त शो में हॉट सीट पर 2 महिलाएं थीं और वह भी जवाब नहीं जानती थीं। लेकिन आप मेरा ही नाम लेते रहे।’

रावण को भी माफ किया था (Sonakshi Sinha vs Mukesh Khanna)

सोनाक्षी ने आगे माना की वो उनकी गलती थी, लेकिन मुकेश को उन्होंने कहा, ‘आप लेकिन भगवान राम के सिखाए गए कुछ पाठ भूल हए हैं कि आपको किसी को माफ कर देना चाहिए। अगर भगवान राम, मंथरा को माफ कर सकते हैं। वह कैकई को माफ कर सकते हैं यहां तक की रावण को भी उन्होंने लास्ट में माफ किया था तो आप भी इस बात को जाने देते। इसका मतलब यह नहीं मुझे आपसे माफी मांगनी है।’

बच्चों को सीखाता कल्चर (Sonakshi Sinha vs Mukesh Khanna)

सोनाक्षी ने आगे चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगली बार अगर आप दोबारा मेरी परवरिश पर कमेंट करें तो याद रखना कि उनकी परवरिश और वैल्यूस की वजह से मैंने इतने रिस्पेक्ट से आपको बोला है।’ जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश ने उस वक्त कहा था कि अगर मैं शक्तिमान होता तो आज के बच्चों को इंडियन कल्चर और सनातन धर्म के बारे में बताता, पता नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों अपने बच्चों को यह सब सिखाया।”

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles