Khabarwala 24 News New Delhi : Sourav Ganguly भारतीय टीम के पूर्व कप्तान नेटफ्लिक्स पर एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर खाकी द बिहार चैप्टर नाम की क्राइम थ्रिलर सीरीज रिलीज हुई थी। इस सीरीज को नीरज पांडे ने प्रोड्यूस किया था। अब नीरज पांडे सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सौरव गांगुली का सीरीज में कैमियो हो सकता है। अब सीरीज के प्रोड्यूसर ने खुद इस दावे को लेकर बात की है। सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे थे। खाकी द बिहार चैप्टर आईपीएस ‘अमित लोढ़ा’ की रियल लाइफ पर आधारित वेब सीरीज है।
एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे सौरव गांगुली? (Sourav Ganguly)
बुधवार को नीरज पांडे सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। खाकी द बिहार चैप्टर का दूसरा सीजन बंगाल की पृष्ठभूमि में रखा गया है। दूसरे सीजन का नाम होगा खाकी द बंगाल चैप्टर। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। जब नीरज से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सौरव गांगुली दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे? नीरज पांडे ने कहा, “जहां तक सौरव की बात है…देखते रहिए।” इसके बाद नीरज और सीरीज की कास्ट हंसने लगी।
Police, gangsters, aur sarkaar- iss chakravyuh mein kaun hai sabse shaatir? 🔥
Watch Khakee: The Bengal Chapter, out 20 March, only on Netflix!#KhakeeTheBengalChapterOnNetflix pic.twitter.com/oA1spDQ0IB— Netflix India (@NetflixIndia) March 5, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के रह चुके हैं कप्तान (Sourav Ganguly)
नीरज के इस कमेंट के बाद माना जा रहा है कि हो सकता है सौरव गांगुली सीरीज में कैमियो करें। हालांकि, इस बात पर सीरीज के मेकर्स का कोई आधिकारिक और स्पष्ट जवाब नहीं आया है। खाकी द बिहार चैप्टर की बात करें तो इसमें करण टैकर अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। सौरव गांगुली की बात करें तो वो बंगाल के ही रहने वाले हैं। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्हें साल 2000 में सौरव गांगुली को कप्तान चुना गया था।
सीरीज में कौन-कौन आएगा नजर? (Sourav Ganguly )
इस वेब सीरीज में जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी के साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा सीरीज में ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास भी नजर आएंगी।