Khabarwala 24 News HAPUR: SP Abhishek Verma डग्गामार वाहनों के खिलाफ एसपी अभिषेक वर्मा ने एक्शन करते हुए सात अवैध/डग्गामार वाहनों को सीज करा दिया। एसपी की इस कार्रवाई से अवैध /डग्गामार वाहन संचालकों में अफरी तफरी मच गई। एसपी ने यातायात निरीक्षक को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में डग्गामार वाहनों का संचालन हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला (SP Abhishek Verma)
दिल्ली गढ़मुक्तेश्वर एसोसिएशन के योगेंद्र सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गुरुद्वारा के पास मेरठ तिराहे से वैन/कारों का अवैध संचालन हो रहा है। जो वहां से जबरदस्ती यात्रियों को बैठाकर हापुड़ से गाजियाबाद तक आती जाती है और मना करने पर झगड़ा करते हैं। परिवहन विभाग में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इन अवैध वाहनों के संचालन से दिल्ली-गढ़ मार्ग पर संचालिक परमिट वाली बसों के संचालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया (SP Abhishek Verma)
एसपी ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर सात गाड़ियों को पकड़ा गया। एसपी के मौके पर पहुंचते ही वहां अफरा तफरी मच गई।
क्या बोले एसपी (SP Abhishek Verma)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां पर कुछ डग्गामार वाहन गाजियाबाद और दिल्ली गढ़ रोड पर चलते हैं और डग्गामार वाहनों पर कोई परमिट और फिटनेस नहीं होता है। और यह किसी न किसी सरकारी आदमी से मिलकर यह कार्य किया जा रहा है। छापामार कार्रवाई किए जाने पर कई सारी डग्गामार गाड़ियां मिली हैं। सभी गाड़ियों को सीज किया जा रहा है। यातायात निरीक्षक को चेतावनी दी गई है कि यदि आगे कोई भी डग्गामार गाड़ी या वाहन इस रोड पर मिलेगा तो इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।