Khabarwala 24 News Hapur : SP Abhishek Verma पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा और संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद यूको बैंक की शाखा का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
सोमवार को एसपी अभिषेक वर्मा फ्रीगंज रोड स्थिति न्यायालय परिसर में पहुंचे। जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संदिग्ध वस्तु, लोगों, वाहनों की चेकिंग कराई गई। हावालात (बंदीगृह) का निरीक्षण कर रजिस्टरों व प्रपत्रों का अवलोकन किया गया। न्यायालय परिसर में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यूको बैंक का भी किया निरीक्षण :
एसपी अभिषेक वर्मा ने फ्रीगंज रोड स्थित यूको बैंक की चेकिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी उपकरण (सायरन, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र )आदि का निरीक्षण किया। बैंक सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।