Thursday, March 13, 2025

Sp Abhishek Verma ने SSI गढ़मुक्तेश्वर को किया निलंबित, खेल कोच से अभद्रता का आरोप

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Garhmukhteshwar Hapur : Sp Abhishek Verma ने खेल कोच के साथ अभद्रता किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तैनात एसएसआई (वरिष्ठ उपनिरीक्षक) को निलंबित कर दिया है। बता दें कि अभद्रता की शिकायत करने थाने पहुंचे खेल कोच की मदद के बजाए वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर दिया।

जानकारी के जिला मेरठ कस्बा बहसूमा के विनित कुमार ने बताया कि वह गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित डीएम पब्लिक स्कूल की स्पोर्टस अकादमी के स्टेडियम में एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं। चार मार्च को वह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे थे। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर का निवासी एक युवक वहां पहुंचा और उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। पांच मार्च को इस संबंध में शिकायत करने वह थाने पहुंचे।

उन्होंने शिकायती पत्र थाने में तैनात एसएसआई नीरज कुमार को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। मदद करने के बजाए एसएसआई ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर थाने में बैठा लिया। इस संबंधी में पीड़ित ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

एसपी ने एसएसआई को किया निलंबित

Sp Abhishek Verma ने खेल कोच के साथ अभद्रता के मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिशअरा को सौपी है। अपर पुलिस अधीक्षक मामले की जांच कर एसपी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sp Abhishek Verma ने SSI गढ़मुक्तेश्वर को किया निलंबित, खेल कोच से अभद्रता का आरोप Sp Abhishek Verma ने SSI गढ़मुक्तेश्वर को किया निलंबित, खेल कोच से अभद्रता का आरोप Sp Abhishek Verma ने SSI गढ़मुक्तेश्वर को किया निलंबित, खेल कोच से अभद्रता का आरोप

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles