Khabarwala24 News Hapur: प्रदेश सरकार की सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत “मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वैन जनपद में पहुंची। जनपद के पांच थाना क्षेत्रों में वेन की मदद से महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 का व्यापार प्रचार किया गया।
शनिवार को महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के प्रचार प्रसार के लिए वैन को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश स्तर पर दो प्रचार वैन विभिन्न जनपदों में पहुंच रही है। जनपद में भी शनिवार को एक वैन पहुंची। यह वैन कोतवाली सिटी, पिलखुवा, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, बाबूगढ़ थाना क्षेत्रों में गई, जहां महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 का प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात आशुतोष शिवम आदि मौजूद थे।