Khabarwala24NewsHapur:बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह पर ईद-उल -फितर की नमाज सुबह 7.45 पर अदा की जाएगी। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। साफ सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बुधवार को ईदगाह का निरीक्षण किया।
ईद की तैयारी में मुस्लिम समाज के लोग लग रहे हैं। वहीं अफसर भी ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईदगाह पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र, एसडीएम सुनीता सिंह, सीओ अशोक सिसोदिया ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता की। ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ईद कमेटी के सेक्रेटरी डा.नजमुद्दीन हवारी, डाक्टर अय्यूब मंसूरी समेत अनेक लोग मौजूद थे।