Khabarwala24News New Delhi : spa centers raided यूपी के जनपद सहारनपुर में पुलिस एक साथ करीब 15 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। आपको बता दें कि, स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने करीब 45 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। एक टीम का नेतृत्व सीओ बेहट ने किया था। दूसरी टीम को सीओ सैकेंड जितेंद्र शर्मा ने नेतृत्व किया जबकि तीसरी टीम का नेतृत्व एसपी सिटी ने खुद किया।
एक साथ मारा सभी स्पा सेंटरों पर छापा
पुलिस की टीमों ने तीन अलग-अलग जगह के जीएनजी मॉल, पार्श्वनाथ प्लाजा और घंटा घर तीनों जगह पर जाकर करीब 15 स्पा सेंटरों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। वहां से करीब 45 युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर महिला थाने ले ग?. वहां पर उनसे पूछताछ की गई है.
कई सामान पुलिस ने किया बरामद
छापामार कार्रवाई के बाद वहां जो भी लोग आपत्तिजनक हालात में मिले हैं, उनको हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
दो चौकी प्रभारियों को किया निलंबित
इस मामले को एसएसपी डाक्टर विपिन ताडा ने गंभीरता से लिया था। उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी हसनपुर प्रभारी, चौकी किशनपुरा प्रभारी को निलंबित कर दिया।